फ़ुटबॉल दिग्गज पेले फिर अस्पताल में

इमेज स्रोत, AP
ब्राज़ील के दिग्गज फ़ुटबॉलर पेले एक बार फिर अस्पताल में हैं. दो महीने पहले पेले का प्रॉस्टेट का ऑपरेशन हुआ था.
साओ पाओलो शहर के अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल में उनकी पीठ की सर्जरी की गयी है.
ख़बरों के मुताबिक उन्हें अगले कुछ दिन में छुट्टी दे दी जाएगी.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ 74 साल के इस महान खिलाड़ी को ‘ट्रैप्ड नर्व’ की शिकायत थी. इसके कारण उनकी पीठ और गले में दर्द रहता था.
आठ महीने उन्हें पेशाब नली में संक्रमण हुआ था.
एक ही गुर्दा

इमेज स्रोत, AFP
पेले का एक ही गुर्दा है. उनका दूसरा गुर्दा उनके फ़ुटबॉल करियर के अंतिम दिनों में निकाल लिया गया था.
पेले को फ़ीफ़ा ने शताब्दी का खिलाड़ी घोषित किया था. उन्होंने 21 साल के अपने खेल जीवन में 1,363 मैच खेले और 1,281 गोल दागे.
वे अपने देश ब्राज़ील की ओर से 91 मैचों में मैदान में उतरे और उन्होंने 77 गोल किए. वह ब्राज़ील के लिए तीन बार विश्वकप जीतने वाली टीम में शामिल थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












