सानिया-हिंगिसः विंबलडन सेमी फ़ाइनल में

इमेज स्रोत, Getty
विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में बुधवार को महिला युगल वर्ग में भारत की सानिया मिर्ज़ा और उनकी जोड़ीदार स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस सेमीफ़ाइऩल में पहुंच गई है.
क्वार्टर फ़ाइऩल में सानिया और मार्टिना की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया की कैसी डेलक़ुआ और कज़ाक़िस्तान की यारोस्लेवा शेवेदोवा की जोड़ी को 7-5, 6-3 से हराया.
वावरिंका बाहर

इमेज स्रोत, Reuters
पुरूष एकल वर्ग के क्वार्टर फ़ाइऩल मुक़ाबले में बड़े उलटफेर में रिचर्ड गैस्के ने स्टेन वावरिंका को पांच सेट तक चले मुक़ाबले में हराकर बाहर कर दिया.
चौथी वरीयता हासिल स्विट्ज़रलैंड के स्टेन वावरिंका का सामना 21वी वरीयता हासिल फ्रांस के रिचर्ड गैस्के से हुआ.
वावरिंका ने पहला सेट 4-6 से गंवाया लेकिन दूसरा और तीसरा सेट 6-4, 6-3 से जीता. चौथा सेट गैस्के ने 6-4 से जीतकर मुक़ाबले को पांचवे सेट तक पहुंचा दिया.
इसके बाद उन्होने यह सेट और मैच टाइब्रेकर में भी संघर्ष के बाद 11-9 से अपने नाम किया.
जोकोविच, फ़ेडरर, मरे सेमीफ़ाइऩल में

इमेज स्रोत, AP
अन्य क्वार्टर फ़ाइऩल मुक़ाबलों से शीर्ष वरीयता हासिल सर्बिया के नोवाक जोकोविच का सामना नौवी वरीयता हासिल क्रोशिया के मारिन चिलिच से था.
जोकोविच ने 6-4, 6-4, 6-4 से मैच अपने नाम किया. सेमीफ़ाइऩल में जोकोविच का सामना रिचर्ड गैस्के से होगा.
दूसरी वरीयता हासिल स्विट्ज़रलैंड के रोजर फ़ेडरर ने 12वी वरीयता हासिल फ्रांस के गिल्स सिमोन को 6-3, 7-5, 6-2 से हराकर सेमीफ़ाइऩल में जगह बनाई.
जबकि तीसरी वरीयता हासिल ब्रिटेन के एंडी मरे ने कनाडा के वासेक पोसपिसिल को 6-4, 7-5, 6-4 से मात दी.
अब सेमीफ़ाइऩल में यही दोनो विजेता खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर और एंडी मरे आमने-सामने होंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













