फ़ीफ़ा ने ब्लेज़र पर आजीवन प्रतिबंध लगाया

चक ब्लेज़र

इमेज स्रोत, Reuters

विश्व फ़ुटबॉल को नियंत्रित करने वाली संस्था फ़ीफ़ा ने कार्यकारी समिति के पूर्व सदस्य चक ब्लेज़र को फ़ुटबॉल संबंधी गतिविधियों के लिए आजीवन प्रतिबंधित कर दिया है.

70 वर्षीय ब्लेज़र ने रिश्वत, हवाला और कर चोरी के आरोप स्वीकार करने के बाद अमरीका में जाँच एजेंसियों के लिए मुखबिरी की थी.

अमरीकी सुरक्षा एजेंसी एफ़बीआई ने मई में फ़ीफ़ा के कई अधिकारियों को धोखाधड़ी, घूस लेने और हवाला के आरोपों में गिरफ़्तार किया गया था.

रिश्वतकांड

ब्लेटर और ब्लेज़र

इमेज स्रोत, AFP

फ़ीफ़ा ने एक बयान जारी कर कहा है, “ब्लेज़र कई गलत गतिविधियों में शामिल रहे हैं.”

अमरीका में कुल मिलाकर 14 लोगों पर मुकदमा चलाया जा रहा है. इन लोगों पर पिछले 24 वर्षों के दौरान 15 करोड़ डॉलर से अधिक की रिश्वत लेने के आरोप हैं.

ब्लेज़र 1990 से 2011 तक फ़ीफ़ा के उत्तर-मध्य अमरीकी और कैरेबियाई क्षेत्र के महासचिव रहे हैं. इसके अलावा वह 1997 से 2013 तक फ़ीफ़ा की कार्यकारी समिति के सदस्य भी रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>