फ़ीफ़ा का डाटा स्विस पुलिस के क़ब्ज़े में

इमेज स्रोत, Reuters
फ़ुटबॉल की अंतरराष्ट्रीय संस्था फ़ीफ़ा ने अपना कम्प्यूटर डाटा 2018 और 2022 की विश्वकप मेज़बानी की जांच कर रहे स्विटज़रलैंड पुलिस के हवाले कर दिया है.
माना जा रहा है कि पुलिस ने फ़ीफ़ा के ज़्यूरिख स्थित मुख्यालय से संस्था के अध्यक्ष सेप ब्लैटर और दूसरे अहम पदाधिकारियों के कार्यालयों से सूचना अपने क़ब्ज़े में ली है.
फ़ीफ़ा का कहना है कि वह जांच में अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है.
स्विस पुलिस ने पिछले महीने कहा था कि वह इस बात की जांच कर रही है कि रूस और क़तर में होने वाले विश्वकपों की मेज़बानी कैसे सौंपी गई थी.
भ्रष्टाचार की जांच

इमेज स्रोत, Reuters
अमेरिकी संघीय जांच एजेंसी एफ़बीआई भी फ़ीफ़ा में भ्रष्टाचार की जांच कर रही है. अब तक 14 लोगों के ख़िलाफ़ आरोप तय हुए हैं जिनमें से नौ का संबंध फ़ीफ़ा से है.
माना जा रहा है कि फ़ीफ़ा के महासचिव जेरोम वाल्के और संस्था के वित्तीय प्रमुख मार्कस कैटनर के दफ़्तरों का आईटी डाटा भी पुलिस को दिया गया है.
फ़ीफ़ा ने ज़ोर देकर कहा है कि उसी ने जांच के लिए पहल की है. स्विस एटॉर्नी जनरल का कहना है कि इस मामले में फ़ीफ़ा 'पीड़ित पक्ष' है.
यह जांच 2018 में रूस और 2022 में क़तर में होने वाले विश्वकप से संबंधित पैसों के हेरफेर पर केंद्रित है.
दावेदारी

इमेज स्रोत, AFP
रूस और क़तर दोनों ने उनपर आरोपों से इनकार किया है.
इस बीच 2026 में होने वाले विश्वकप की मेज़बानी की प्रक्रिया रोक दी गई है. वाल्के ने बुधवार को कहा कि ऐसे माहौल में इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाना बेवकूफ़ी होगी.
भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच ब्लैटर ने अपना पद छोड़ने की घोषणा की है. माना जा रहा है कि उनके उत्तराधिकारी का चुनाव 16 दिसंबर को होगा.
ब्राज़ील के पूर्व मिडफ़ील्डर ज़ीको ने फ़ीफ़ा अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करने की घोषणा की है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/06/www.m.bbchindi.com" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/06/facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/india/2015/06/twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














