पोल में सचिन बने सदी के नंबर वन टेस्ट क्रिकेटर

इमेज स्रोत, AP
भारत के दिग्गज क्रिकेटर रहे सचिन तेंदुलकर को 21वीं सदी का 'सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी' चुना गया है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक ऑनलाइन पोल में सचिन को सबसे अधिक 23 प्रतिशत वोट मिले.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट के मुताबिक, "साल 2000 के बाद से 100 सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ियों के लिए कराए गए इस ऑनलाइन पोल के वोटों की गिनती 10 दिन तक चली. बाद में पाठकों ने शीर्ष दस खिलाड़ियों पर चर्चा की."
संगकारा को पछाड़ा

इमेज स्रोत, AFP
वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस टीम के सलाहकार के रूप में काम कर रहे तेंदुलकर को 23 प्रतिशत वोटों के साथ सदी का नंबर एक टेस्ट खिलाड़ी चुना गया.
दूसरे नंबर पर रहे श्रीलंका के कुमार संगकारा उन्हें 14 प्रतिशत वोट मिले, जबकि ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के आतिशी बल्लेबाज़ एडम गिलक्रिस्ट 13 प्रतिशत वोट के साथ क्रिकेट प्रशंसकों की तीसरी पसंद रहे.
2013 में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले तेंदुलकर शीर्ष दस टेस्ट खिलाड़ियों में इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं.

इमेज स्रोत, AP
शीर्ष दस खिलाड़ियों की सूची में श्रीलंका के दो, दक्षिण अफ्रीका के तीन और ऑस्ट्रेलिया के चार खिलाड़ी शामिल हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













