बर्थ डे ब्वॉय सचिन का 17 साल पुराना वो शतक

सचिन तेंदुलकर
    • Author, दिनेश उप्रेती
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली

सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को अपना 42वाँ जन्मदिन मनाया. इसके साथ ही क्रिकेटप्रेमियों के मन में ताज़ा हो गई 17 साल पहले इसी दिन शारजाह में आए उस तूफ़ान की यादें जो सचिन के बल्ले से निकला था.

तेंदुलकर तब 25 बरस के थे और उन्होंने माइकल कास्प्रोविच, शेन वार्न, टॉम मूडी, डेमियन फ्लेमिंग और स्टीव वॉ की गेंदों पर करारे प्रहार करते हुए ऑस्ट्रेलिया को अकेले अपने दम पर ही पस्त कर दिया था.

वार्न को बनाया निशाना

सचिन और अंजलि

इमेज स्रोत, AFP

सचिन ने दो दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 143 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी और भारत को त्रिकोणीय सिरीज़ के ख़िताबी मुक़ाबले में पहुंचाया था.

जब सचिन मैदान पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, तब इस रेगिस्तान में कुछ देर के लिए आए तूफ़ान ने खेल रोक दिया था.

बाद में जब खेल शुरू हुआ तो रेतीले तूफ़ान की जगह सचिन के बल्ले ने ले ली. उन्होंने किसी भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ को नहीं बख्शा और मैदान के उन्हें मैदान के चारों तरफ मारा.

शेन वार्न की तस्वीर

सचिन ने इस ख़िताबी मुक़ाबले में 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 134 रनों की पारी खेली थी और भारत को छह विकेट से जीत दिलाई थी.

सचिन ने सबसे अधिक धुनाई की लेग स्पिनर शेन वार्न की. वार्न ने अपने 10 ओवरों के कोटे में 61 रन दिए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>