मीरपुर वनडे में भारत की करारी शिकस्त

बांग्लादेश की टीम

इमेज स्रोत, AFP

मीरपुर में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में बांग्लादेश ने भारत को 79 रनों से हरा दिया है.

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 308 रनों का लक्ष्य रखा था.

भारत की पूरी टीम 46 ओवर में 228 रन ही बना सकी.

भारत की ओर से सबसे अधिक 63 रन रोहित शर्मा ने बनाए. सुरेश रैना ने 40, शिखर धवन ने 30, जडेजा ने 32 रनों का योगदान दिया.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, BBC World Service

विराट कोहली ने केवल एक रन बनाया. कप्तान धोनी 5 रन बनाकर आउट हुए. रहाणे ने 9 रन बनाए जबकि आर अश्विन एक रन भी नहीं बना पाए.

तस्किन अहमद, धोनी के विकेट का जश्न मनाते हुए

इमेज स्रोत, BBC World Service

भुवनेश्वर कुमार और मोहित शर्मा ने भारत को शिकस्त से बचाने की पूरी कोशिश की. लेकिन मोहित शर्मा भी 11 रन बनाकर आउट हो गए.

आख़िरी विकेट उमेश यादव का गिरा जो केवल दो रन बना पाए जबकि भुवनेश्वर कुमार 25 रन बनाकर नाबाद रहे.

बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक विकेट मुस्तफिज़ुर रहमान ने चटकाए. उन्हें पांच विकेट मिले.

तस्किन अहमद और शाकिब अल हसन ने दो-दो जबकि मशरफ़े मुर्तज़ा को एक विकेट मिला.

बांग्लादेश की पारी

इमेज स्रोत, ap

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.

सलामी बल्लेबाज़ तमीम इक़बाल और सौम्य सरकार ने बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहली विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी हुई.

14वें ओवर में सरकार 54 के स्कोर पर रन आउट हो गए. तमीम ने कुछ अच्छे स्ट्रोक्स लगाए लेकिन 18वें ओवर में वे अश्विन की गेंद पर रोहित शर्मा को 60 के स्कोर पर कैच थमा बठे.

तमीम ने 62 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाया.

शाकिब-मुर्तज़ा ने संभाली पारी

इमेज स्रोत, AP

बांग्लादेश की तीसरी और चौथी विकेट काफ़ी जल्दी जल्दी ही गिर गए. दोनों विकेट अश्विन ने लिए. 24वें ओवर में बांग्लादेश का स्कोर था चार विकेट पर 146.

लेकिन इसके बाद शाकिब अल हसन और साबिर रहमान ने पारी को संभाला. साबिर ने 41 रनों का योगदान दिया तो शाकिब ने 52 रन जोड़े.

उस समय 44वें ओवर में बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 267 हो चुका था. आख़िर के ओवरों में नासिर हुसैन और मुर्तज़ा ने अहम रन जोड़े.

नासिर ने 35 गेंदों में 34 रन बनाए और उमेश यादव की गेंद पर 46वें ओवर में आउट हुए. मुर्तज़ा आख़िर तक डटे रहे और 49.4वें ओवर में 21 रन बनाकर मोहित शर्मा का शिकार बने.

परेशान गेंदबाज़

इमेज स्रोत, AFP

ठोस शुरुआत, अच्छा मध्यक्रम और फिर पुछल्ले बल्लेबाज़ों की बदौलत बांग्लादेश की टीम 300 के पार स्कोर बना पाई. पूरी टीम ने 49.4 ओवर में 307 का स्कोर खड़ा किया.

भारतीय गेंदबाज़ ज़्यादातर समय बेअसर से नज़र आए. भारत की ओर से अश्विन सबसे सफल गेंदबाज़ रहे. उन्होंने तीन विकेट लिए और इकॉनमी दर रही 5.10. वहीं भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव को दो दो विकेट मिेले.

मोहित शर्मा ने एक विकेट ज़रूर लिया लेकिन उनका इकॉनमी दर 11 के आसपास रहा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.com/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>