ब्लैटर का इस्तीफ़ा 'सही फ़ैसला'

इमेज स्रोत, AFP
यूरोप की फ़ुटबॉल संस्था यूईएफ़ए के अध्यक्ष मिशेल प्लाटिनी ने सेप ब्लैटर के फ़ीफ़ा अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने की घोषणा को एक कठिन और सही फ़ैसला बताया.
इंगलिश फ़ुटबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन ग्रेग डाइन ने कहा कि यह फ़ुटबॉल जगत के लिए एक अच्छी ख़बर है. उन्होंने यह भी कहा कि नए अध्यक्ष को यह पता लगाना चाहिए कि 'ग़ायब पैसा' कहां गया है.
फ़ीफ़ा अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में ब्लैटर के प्रतिद्वंदी रहे जोर्डन के प्रिंस अली बिन अल हुसैन ने कहा कि ब्लैटर का इस्तीफ़ा देना एक सही क़दम है.
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थोमस बाक ने कहा, "हम ब्लैटर के पद छोड़ने और फ़ीफ़ा में नए नेतृत्व के चुनाव और ज़रूरी सुधारों की शुरुआत के इस फ़ैसले का सम्मान करते हैं"

इमेज स्रोत, AFP
डच फ़ुटबॉल फ़ेडेरेशन के अध्यक्ष माइकल वान प्राग ने ट्वीट किया, "मैं फ़ीफ़ा में बदलाव चाहता था और ये सही दिशा में एक बहुत बड़ा क़दम हो सकता है."
सकारात्मक क़दम
विश्व कप के प्रायोजक कोका कोला ने भी ब्लैटर के इस्तीफ़े को सकारात्मक क़दम बताया है.
कोका कोला ने एक बयान में कहा, "हमारी उम्मीद यही है कि फ़ीफ़ा सभी मुद्दों को सुलझाने के लिए जल्द ही ठोस क़दम उठाएगा और जो लोग फ़ुटबॉल को प्यार करते हैं उनका विश्वास दोबारा हासिल करेगा."
पुर्तगाल के पूर्व मिडफ़ील्डर और अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी पेश करने वाले लुई फ़ीगो ने ब्लैटर के इस्तीफ़े को फ़ुटबॉल के लिए अच्छा दिन बताते हुए कहा कि आख़िरकार बदलाव आ ही रहा है.
उन्होंने कहा, "मैंने शुक्रवार को ही कहा था कि यह दिन जल्द ही आएगा."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>














