सेप ब्लैटर पांचवी बार बने फीफा के अध्यक्ष

सेप ब्लैटर को दोबारा फुटबॉल की अंतरराष्ट्रीय संस्था फीफा का अध्यक्ष चुन लिया गया है. शुक्रवार को इस पद के लिए चुनाव हुआ. यह पांचवी बार है जब उन्हें फीफा का अध्यक्ष चुना गया है.

अध्यक्ष पद की दौड़ में जॉर्डन के प्रिंस अली बिन अल-हुसैन भी थे. हालांकि पहले राउंड में हुई वोटिंग का कोई नतीजा नहीं निकलने के बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था.

चुनाव जीतने के लिए कुल वोट के दो तिहाई वोट यानी 140 वोट मिलने ज़रूरी थे, जिसमें ब्लैटर केवल सात वोट से पीछे रह गए थे.

'अपनी ज़िम्मेदारी निभाऊंगा'

इमेज स्रोत, AP

चुनाव जीतने के बाद सेप ब्लैटर ने कहा, ''फीफा से जुड़ा अभी जो भी विवाद उठा है मुझे इसके लिए ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है. मुझे इसकी कोई परवाह नहीं है, मैं हर चीज़ की ज़िम्मेदारी निभाने को तैयार हूं.''

उन्होंने आगे कहा, ''मुझे विश्वास है कि जब मेरा कार्यकाल ख़त्म होगा तब मैं अपने उत्तराधिकारी को एक मज़बूत संस्था देकर जाऊंगा.''

बदलाव के प्रति पहला कदम

प्रिंस अली बिन अल-हुसैन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, प्रिंस अली बिन अल-हुसैन

ब्लैटर के ख़िलाफ चुनाव लड़ रहे प्रिंस अली कहते हैं, ''सवाल उठाए गए थे कि क्या हमारा फीफा परिवार नैतिक रूप से दिवालिया हो गया है. अभी हमारे पास इसका कोई जवाब नहीं है, यह आरोप हम सभी पर हैं.''

उन्होंने आगे कहा, ''आज जो भी फैसला आया है वो बदलाव की तरफ पहला कदम है. फीफा पर छाए अंधेरे को मिटाने के लिए नई रोशनी.''

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>