अभिनव बिंद्रा को मिला ओलंपिक का टिकट

इमेज स्रोत, AFP
ओलंपिक विजेता भारतीय निशानेबाज़ अभिनव बिंद्रा गुरुवार को 2016 में ब्राज़ील के रियो डी जेनेरियो में होने वाले ओलंपिक खेलों के पुरुष वर्ग की 10 मीटर एयर राइफ़ल शूटिंग स्पर्धा के लिए क्वालिफ़ाई कर गए हैं.
बिंद्रा ने ओलंपिक कोटे के तहत क्वालिफ़ाई किया है.
गुरुवार से म्यूनिख में शुरू हुए आईएसएसएफ़ राइफ़ल/पिस्टल वर्ल्ड कप के दौरान बिंद्रा ने अपने प्रदर्शन से अगले ओलंपिक में अपनी जगह पक्की की है.
2008 में अभिनव ने बीजिंग ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफ़ल शूटिंग के पुरुष वर्ग में स्वर्ण जीता था.
आईएसएसएफ़ वर्ल्ड कप में साल 2006 में बिंद्रा स्वर्ण पदक विजेता रहे थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








