10 ओवर के मैच में 7 विकेट से जीता बंगलौर

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, PTI

रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया है.

बंगलौर में वर्षा से प्रभावित इस मुक़ाबले को 10-10 ओवरों का कर दिया गया था.

बंगलौर ने टॉस जीतकर कोलकाता को पहले बल्लेबाज़ी करने की दावत दी.

मनदीप की चमक

इमेज स्रोत, pti

कोलकाता ने आंद्रे रसेल (45) और रॉबिन उथप्पा (23) की आतिशी पारियों की बदौलत निर्धारित 10 ओवरों में चार विकेट पर 111 रन बनाए.

जवाब में बंगलौर ने दो गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 115 रन बनाए और मैच जीत लिया.

इमेज स्रोत, AP

मैच जीतने में क्रिस गेल (21), कप्तान विराट कोहली (34) और मनदीप सिंह (45) की पारियों की भूमिका अहम रही.

बंगलौर 8 मैचों में ये चौथी जीत है, जबकि कोलकाता 9 मैचों में पाँच मैच गंवा चुकी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>