साइना ने गंवाई नंबर वन की रैंकिंग

इमेज स्रोत, Getty
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए
भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपनी नम्बर एक रैंकिंग गंवा दी है.
पिछले दिनों एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में साइना नेहवाल क्वॉर्टर फ़ाइनल में ही हारकर बाहर हो गई थीं. इसका ख़ामियाज़ा उन्हें भुगतना पड़ा.
दूसरी तरफ चीन की जुईरुई ली फ़ाइनल तक पहुंचने में क़ामयाब रहीं. हालांकि वहां उन्हें थाइलैंड की रत्चानोक इंतानोन ने 20-22, 23-21, 21-12 से हराया.
लेकिन फ़ाइनल में पहुंचने के साथ ही जुईरुई ली को इतने अंक मिल गए कि वह एक बार फिर नम्बर एक खिलाड़ी बन गईं.
रैंकिंग

इमेज स्रोत, AP
अब जुईरूई ली के 80,764 अंक हैं, जबकि साइना नेहवाल के 80191 अंक हैं. स्पेन की कैरोलिना मारिन तीसरे और चीन ताइपे की तेई ज़ू यिंग चौथे पायदान पर हैं.
चीन की ही शिज़ियान वांग पांचवें और थाइलैंड की रत्चानोक इंतानोन छठे स्थान पर हैं.
अगर दुनिया की शीर्ष 10 महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों की बात की जाए तो उनमें चीन की दो और खिलाड़ी यिहान वांग और सुन यू भी हैं. यिहान वांग आठवें और सुन यू नौवें नम्बर पर हैं.

इमेज स्रोत, EPA
साइना नेहवाल को एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फ़ाइनल में हारने के बाद 5,040 अंक मिले जबकि जुईरूई ली को फ़ाइनल में हारने के बाद 7,800 अंक मिले थे.
इससे पहले जब साइना नेहवाल इंडियन ओपन जीतकर पहली बार दुनिया की नम्बर एक खिलाड़ी बनी थीं, तब उन्हें 9,200 अंक मिले थे.
दिल्ली में इंडियन ओपन के फ़ाइनल में पहुंचने के साथ ही दुनिया की नम्बर एक खिलाड़ी बनीं साइना नेहवाल ने पूरी ईमानदारी से स्वीकार किया था कि चीन के खिलाड़ी जानते हैं कि कैसे शीर्ष पर पंहुचा जाता है.
इससे पहले साइना नेहवाल साल 2010 में दूसरे पायदान पर पहुंची थीं. जबकि कई साल वह नम्बर पांच पर भी रहीं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.) </bold>












