क्या डेअरडेविल्स कुछ कारनामा कर पाएगी?

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी

इमेज स्रोत, PTI

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

आईपीएल-8 में शनिवार को दिल्ली डेयरडेविल्स का सामना सनराइज़र्स हैदराबाद से विशाखापत्तनम में है. दूसरे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना पुणे में करेगी.

इस साल आईपीएल में लगातार दो बार हार का मुंह देखने वाली दिल्ली ने आख़िरकार पिछले मुक़ाबले में जीत हासिल की थी और किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से हराया.

दिल्ली की जीत में सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल की अहम भूमिकी रही, जिन्होंने 48 गेंदों पर 7 चौक्के और 2 छक्के लगाते हुए ज़ोरदार 68 रन बनाए.

रंग जमाया युवराज ने

युवराज सिंह, बल्लेबाज़

इमेज स्रोत, PTI

शुरुआती दो मैचों में नाकाम रहने के बाद आखिरकार युवराज सिंह ने अपना रंग जमाते हुए 39 गेंदों पर 5 चौक्के और 3 छक्के लगाते हुए 55 रन बनाए थे.

दिल्ली के श्रेयस अय्यर और केदार जाधव अभी तक अपने फॉर्म में नहीं आए हैं.

अमित मिश्रा

इमेज स्रोत, AFP

गेंदबाज़ी में ज़रूर इमरान ताहिर ने अपनी लेग ब्रेक और गुगली से विरोधी बल्लेबाज़ों की नाक में दम कर रखा है.

इमरान ताहिर अभी तक तीन मैचों में 8 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

अमित मिश्रा ने भी लेग ब्रेक और गुगली से दिल्ली की जान बचाई है. वे किफ़ायती गेंदबाज़ी करने में कामयाब रहे हैं.

डूमिनी पर कप्तानी का दवाब

जेपी डूमिनी

इमेज स्रोत, PTI

जेपी डूमिनी पर कप्तानी का दबाव नज़र आ रहा है. उनके बल्ले का दम दिखना बाकी है. दूसरी ओर एंजलो मैथ्यूज़ भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए हैं.

सनराइज़र्स हैदराबाद को अब तक के तीन मुक़ाबलो में दो में हार का सामना करना पड़ा है. वो राजस्थान से 6 विकेट से और चेन्नई से 45 रन से हारी, जबकि बैंग्लौर से 8 विकेट से जीती.

'शिखर' पर हैदराबाद की उम्मीदें

सनराइज़र्स हैदराबाद की बल्लेबाज़ी मुख्य रूप से सलामी जोड़ी कप्तान डेविड वार्नर और शिखर धवन के अलावा केएल राहुल और नमन ओझा पर निर्भर है.

ट्रेंट बोल्ट

इमेज स्रोत, Getty Images

शिखर धवन और वार्नर का बल्ला बोला तो टीम को बैंग्लौर के ख़िलाफ जीत मिल गई. अब ये दोनों बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं. नमन ओझा भी तेज़ खेल लेते हैं. लेकिन केएल राहुल से हर मैच में धुंआधार पारी की उम्मीद करना ज़्यादती होगी.

गेंदबाज़ी में प्रवीण कुमार का अनुभव टीम के लिए फायदेमंद है तो भुवनेश्वर कुमार और ट्रेंट बोल्ट भी अच्छे तेज़ गेंदबाज़ हैं, लेकिन हैदराबाद के पास बेहतरीन स्पिनर की कमी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>