श्रीलंका: जयसूर्या ने मुख्य चयनकर्ता का पद छोड़ा

इमेज स्रोत, BBC World Service

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या ने देश के मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. उनके साथ अन्य चयनकर्ताओं ने भी पद छोड़ दिया है.

जयसूर्या का इस्तीफ़ा श्रीलंका में राष्ट्रीय स्तर पर खेल मामलों को संचालित करने वाली समिति का नए सिरे से गठन करने के फैसले के बाद आया है.

नई सरकार ने ये कहते हुए समिति में बदलाव किया है कि खेल में 'सफाई' करनी होगी.

महिंदा राजपक्षे

इमेज स्रोत, PMD

इमेज कैप्शन, राजपक्षे के नज़दीकी माने जाते हैं जयसूर्या

अपने समय में दुनिया के महानतम बल्लेबाज़ों में गिने जाने वाली जयसूर्या को लेकर उस समय विवाद हुआ जब वो पूर्व राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे की पार्टी से सांसद बने.

वो अब भी राजपक्षे के वफ़ादार हैं, जो इस साल जनवरी में हुए राष्ट्रपति चुनाव मेें शिकस्त खाने के बाद कई वर्षों बाद श्रीलंका की सत्ता से बाहर हुए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>