क्रिकेट के रंग में सब रंगे

इमेज स्रोत, Getty
भारत के लिए आज अहम मैच है. वह सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के साथ क्रिकेट विश्व कप के दूसरे सेमीफ़ाइनल में खेलेगा.
तो दोनों टीमों के फैन्स भी क्रिकेट के सुरूर में नज़र आ रहे हैं.
मैच सिडनी में है लेकिन ऐसा अनुमान है कि मैदान में भारतीय प्रशंसकों के ज़्यादा संख्या में जमा होंगे.

इमेज स्रोत, Getty
भारत के अहमदाबाद, अगरतला, वाराणसी और कई शहरों में जीत की दुआ मांगने के लिए लोग पूजा-पाठ कर रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty
सिडनी के स्थानीय लोगों के अनुसार भारत ने जैसे ही क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई और उसका मैच बांग्लादेश से होना तय हुआ भारतीय समर्थकों ने सिडनी सेमीफ़ाइनल के टिकट खरीदने शुरू कर दिए थे.

इमेज स्रोत, Getty
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 42 हज़ार दर्शकों के बैठने का इंतज़ाम है और ऐसा अनुमान है कि इनमें से 65 प्रतिशत भारतीय समर्थक हो सकते हैं.
इस तरह मेज़बान ऑस्ट्रेलिया को उस तरह के दबाव का सामना करना पड़ सकता है जिस तरह के दबाव का वह कोलकता के ईडन गार्डन्स या मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलने के दौरान करता है.

इमेज स्रोत, AP

इमेज स्रोत, AP
भारतीय टीम का समर्थन करने के लिए लोग कनाडा, ब्रिटेन और सिंगापुर तक से सिडनी पहुंच चुके हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












