फिर दौड़ पाएंगी भारत की स्टार धाविका?

dutee chand-ap

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, भारत की स्टार धाविका दुती चांद, जिन्हें ग्लासगो कॉमनवेल्थ खेलों में भाग नहीं लेने दिया गया था.

भारत की सितारा धाविका, दुती चांद की खेलों में पुन: वापसी के अधिकार को लेकर लोज़ान, स्विट्ज़रलैंड में सुनवाई शुरू हो गई है.

उनके शरीर में पुरुष हार्मोन की अधिकता की वजह से उन्हें खेलों से निष्कासित कर दिया गया था.

ओडिशा की दुती को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडेरेशन्स (आईएएएफ) के नियमों के आधार पर ग्लासगो कॉमनवेल्थ खेलों में हिस्सा नहीं लेने दिया गया था.

उनके शरीर में अधिक एंड्रोजन होने के कारण उन्हें प्रतियोगिता से ठीक पहले हिस्सा लेने से इनकार कर दिया गया था. उन्हें इसकी सूचना फ़ोन पर ओडिशा के खेल मंत्री ने दी थी.

क्या है हाइपरएंड्रोजेनिज़्म?

दुती चांद

इमेज स्रोत, DUTEE CHAND

हाइपरएंड्रोजेनिज़्म एक ऐसी स्थिति है, जिसमें औरत के शरीर में पुरुष हॉर्मोन की मात्रा अधिक हो जाती है.

खेलों का संचालन करनेवाली आईएएएफ के 2011 में लागू नियमों के अनुसार, दुती में पुरुष हार्मोन की मात्रा अधिक पाई गई थी.

इसे ठीक करने के लिए जो उपाय आईएएएफ ने सुझाए उसमें हॉर्मोन बदलने के लिए दवाइयां और ऑपरेशन शामिल हैं. पर दुती इसके लिए तैयार नहीं हैं.

दुती ने 2014 में बीबीसी से बात करते हुए कहा था "हर मनुष्य का शरीर अलग होता है और हमें यह स्वीकार करना चाहिए न कि इसके लिए किसी को खेलने से रोकना चाहिए."

जारी है लड़ाई

dutee chand-ap

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, दुती का कहना है कि हर मनुष्य का शरीर अलग होता है और हमें यह स्वीकार करना चाहिए.

दुती चांद, भारतीय खेल प्राधिकरण में जेंडर और खेल के मामलों की सलाहकार, डॉ पयोशिनी मिश्रा के साथ इस मामले की सुनवाई के लिए स्विट्ज़रलैंड में हैं. बीबीसी से ईमेल पर हुई बातचीत में मिश्रा ने इस विषय पर बात की.

वे कहती हैं "मुझे ख़ुशी है कि ख़ेल मंत्रालय ने उस प्रक्रिया को वापस ले लिया है जिसके तहत भारत में ऐसी महिला खिलाड़ियों की पहचान की जाती थी जिन्हें हाइपरएंड्रोजेनिज़्म है और उनकी परीक्षा की जाती थी."

खेल प्राधिकरण ने मिश्रा को इस मामले में पैरवी करने और सलाह देने के लिए नियुक्त किया है.

दुती को सुधार के लिए सुझाए गए मेडिकल सर्जरी के ख़िलाफ दलील के बारे में वे कहती हैं कि "चूंकि दुती का मामला अभी विचाराधीन है, अभी इस मामले में मैं कुछ नहीं कह सकती. पर इस तरह के उपाय विवादास्पद होते हैं."

इस तरह के उपाय आक्रामक हो सकते हैं

dutee chand and asha roy-afp getty

इमेज स्रोत, afp getty

इमेज कैप्शन, दस साल की उम्र से खेलों में हिस्सा ले रहीं दुती ने देश के लिए अनेक मेडल जीते हैं.

मिश्रा कहती हैं, "वैज्ञानिकों के मुताबिक़ इस प्रकार के उपाय आक्रामक हो सकते हैं और ये दीर्घकालिक प्रभाव डाल सकते हैं. और तो और, इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि प्राकृतिक रूप से बन रहे एंड्रोजन से महिला खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कोई प्रभाव पड़ता है."

मिश्रा का कहना है कि दुती के मामले में हम ख़ेलों में सम्मिलित करने और निष्पक्षता को ऩए मायनों में पुन: निर्धारित करने की बात करते हैं. "इससे खेल जगत पहले से बेहतर और उदार हो सकेगा."

दुती 10 वर्ष की आयु से ख़ेलों में हिस्सा ले रही हें और जब उन्हें कॉमनवेल्थ में खेलने से मना किया गया, वो 18 वर्ष की थीं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>