वॉटसन और वहाब पर ज़ुर्माना

इमेज स्रोत, Getty
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान के वहाब रियाज़ और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन पर ज़ुर्माना किया है.
शुक्रवार को एडिलेड में खेले गए क्वॉर्टर फ़ाइनल मुक़ाबले में वहाब और वॉटसन के बीच बहस हुई थी.
<link type="page"><caption> पाकिस्तान ने पकड़ाए कैच, गंवाए मैच</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2015/03/150320_wc2015_pakistan_catches_du.shtml" platform="highweb"/></link>
आईसीसी की ओर जारी एक बयान के अनुसार, दोनों खिलाड़ियों को आईसीसी की आचार संहिता के लेवल-वन को तोड़ने का दोषी पाया गया.
जुर्माना
शनिवार को वॉटसन पर मैच फ़ीस का 15 प्रतिशत जबकि वहाब पर मैच फ़ीस का 50 प्रतिशत ज़ुर्माना लगाया गया है.

इमेज स्रोत, Getty
वहाब को ऐसी भाषा और भाव भंगिमा का दोषी पाया गया, जो किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अपमानजनक है.
यह घटना मैच ऑस्ट्रेलियाई पारी के 33वें ओवर में घटी. अंपायर के निर्देश के बावजूद वॉटसन वहाब के साथ बहस करते नज़र आए.
दोनों खिलाड़ियों ने अपनी ग़लती स्वीकार कर ली है इसलिए औपचारिक सुनवाई नहीं होगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













