विश्वकप: जब भतीजे पर भारी पड़े चाचा

फिल और लैंडल सिमंस

इमेज स्रोत, Getty

ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की संयुक्त मेजबानी में हो रहे विश्व कप में आयरलैंड के कोच फ़िल सिमंस बेहद खुश हैं.

वजह यह है कि उनकी टीम को हल्के में ले रहे क्रिकेट विशेषज्ञों को उन्होंने पहले ही मुक़ाबले में झटका दे दिया है, जब उसने दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज़ को मात दी.

दिलचस्प यह है कि इस मैच में वेस्टइंडीज़ की तरफ़ से फ़िल सिमंस के भतीजे लैंडल सिमंस भी खेल रहे थे और मैच में एकबारगी उन्होंने अपने चाचा को परेशानी में डाल दिया था.

लैंडल का धमाका

लैंडल सिमंस

इमेज स्रोत, Getty

सोमवार को हुए मैच में आयरलैंड ने क्रिस गेल और ड्वेन ब्रावो समेत वेस्टइंडीज़ के पाँच चोटी के बल्लेबाज़ों को 87 के योग पर पैवेलियन लौटा दिया था.

सिमंस मन ही मन बहुत खुश थे जिस टीम को उन्होंने कोचिंग दी है, वह शानदार प्रदर्शन कर रही है.

तभी उनके भतीजे लैंडल क्रीज़ पर उतरे और आयरलैंड के गेंदबाज़ों पर कहर बरपा दिया. उन्होंने 102 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

मिलेजुले भाव

इस दौरान सिमंस के चेहरे पर मिलेजुले भाव दिखे. वह अपने भतीजे के हैरतअंगेज़ प्रदर्शन से खुश थे, तो आयरलैंड की गेंदबाज़ों की पिटाई का दुख भी उनके चेहरे पर था.

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, Getty

जब आयरलैंड ने वेस्टइंडीज़ को चार विकेट से हराया तो तब चाचा यानी फ़िल सिमंस ने राहत की सांस ली.

मैच के बाद हालांकि सिमंस ने कहा, “मुझे प्रतिद्वंद्वियों से कोई हमदर्दी नहीं है. अगले मैच में मैं बेशक उनका समर्थन करूंगा, पर जब मेरी टीम उनके ख़िलाफ़ खेल रही हो तब मैं सिर्फ अपना और अपना समर्थन करूंगा.”

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>