भारत का विश्व कप जीतना मुश्किल: राजा

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, नितिन श्रीवास्तव
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, एडिलेड से
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान रमीज़ राजा का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के लिए ये विश्व कप जीतना मुश्किल है.
ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में बीबीसी हिंदी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मेज़बान ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड ख़िताब की सबसे बड़ी दावेदार टीमें दिख रहीं हैं.

रमीज़ राजा ने कहा, "घरेलू टीमों को निश्चित तौर पर फ़ायदा मिलेगा. हालाँकि बड़ा टूर्नामेंट है, तो दक्षिण एशिया की टीमें भी उलटफेर कर सकती हैं, लेकिन मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के अलावा दक्षिण अफ़्रीका की टीम को इन पिचों पर मदद मिलेगी."

इमेज स्रोत, Reuters
पूर्व पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज़ रमीज़ राजा उस टीम का हिस्सा थे, जिसने इमरान ख़ान की अगुवाई में वर्ष 1992 में ऑस्ट्रेलिया-न्यूज़ीलैंड में आयोजित विश्व कप जीता था.
कप जीतना आसान नहीं
रमीज़ का मानना है कि भारतीय टीम में कम दम नहीं है, लेकिन विश्व कप जीतना आसान नहीं होता.
<link type="page"><caption> पाकिस्तान पर भारत की 'सबसे बड़ी जीत'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2015/02/150215_wc2015_india_pakistan_du" platform="highweb"/></link>

इमेज स्रोत, AP
वे कहते हैं, "भारतीय टीम की मज़बूती है उसकी बल्लेबाज़ी. लेकिन मुझे लगता है कि बल्लेबाज़ों को थोड़ा आराम देने की भी ज़रूरत है, क्योंकि 280 रन बनाने के बाद भी टीम पर उसे बचाने का तनाव दिखता है."
रमीज़ राजा के हिसाब से जैसे-जैसे क्रिकेट विश्व कप के मुकाबले आगे बढ़ते जाएंगे, तमाम टीमों की सहनशीलता का पता चलता जाएगा.

इमेज स्रोत, AFP
भारत ने रविवार को खेले गए अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 76 रन से परास्त किया था और अब उसका अगला मुक़ाबला 22 फ़रवरी को दक्षिण अफ़्रीका से होगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













