डी विलियर्स: 44 गेंद, 9 चौके, 16 छक्के, 149 रन

डी वेलियर्स

इमेज स्रोत, Reuters

दक्षिण अफ़्रीका के डी विलियर्स वनडे में सबसे तूफ़ानी अर्ध शतक और शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

एबी डी विलियर्स ने रविवार को जोहानेसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर कमाल कर दिया. उन्होंने वनडे क्रिकेट के इतिहास में दो-दो विश्व रिकॉर्ड बना डाले.

दाएं हाथ के बल्लेबाज़ डी विलियर्स ने वेस्ट इंडीज़ के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की और 16 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर नया विश्व कीर्तिमान बना डाला.

दो-दो रिकॉर्ड

इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के सनत जयसूर्या के नाम दर्ज था. जयसूर्या ने 1996 में सिंगापुर में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 17 गेंदों में अर्धशतक बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था.

कोरी एंडरसन
इमेज कैप्शन, एंडरसन के नाम था रिकॉर्ड अब तक

डी विलियर्स के बल्ले का आतंक यहीं नहीं थमा. उन्होंने 31 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी कर दी. इससे पहले वनडे में सबसे तूफ़ानी सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के कोरी एंडरसन के नाम था.

एंडरसन ने पिछले साल जनवरी में क्वींसलैंड में यह कारनामा किया था. संयोग की बात है कि एंडरसन ने भी तब वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ ही यह उपलब्धि हासिल की थी.

डी विलियर्स ने सेंचुरी पूरी करने के लिए आठ चौके और दस छक्के लगाए.

इसके अलावा डी विलियर्स ने वनडे की एक पारी में सबसे अधिक 16 छक्के मारने के भारत के रोहित शर्मा के विश्व रिकॉर्ड की भी बराबरी की.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)