दुनिया के 5 सबसे कामयाब टेनिस खिलाड़ी

इमेज स्रोत, EPA
स्विट्ज़रलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर ने हाल ही में करियर की 1000वीं जीत दर्ज की है.
सबसे ज़्यादा जीत हासिल करने वालों की फेहरिस्त में फ़ेडरर अब तीसरे पायदान पर पहुँच गए हैं.
जिमी कॉर्नर्स

एटीपी मुक़ाबले जीतने वालों में चोटी पर हैं अमरीका के जिमी कॉनर्स. उनके नाम 1,253 जीत दर्ज हैं.
कॉनर्स ने अपने करियर की शुरुआत 1970 में की थी. 1996 में पेशेवर टेनिस को अलविदा कहने से पहले उन्होंने 16 एटीपी ख़िताब अपनी झोली में डाल लिए थे.
इवान लेंडल

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES
इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं इवान लेंडल. चेक गणराज्य में जन्में लेंडल ने आठ ग्रैंड स्लैम ख़िताब जीतने के अलावा कुल 1,071 मुक़ाबले जीते.
लैंडल 1994 में पेशेवर टेनिस से रिटायर हुए और तब वह अमरीकी नागरिक थे.
लैंडल बाद में ब्रिटेन के एंडी मरे के कोच बन गए. उन्होंने मरे को 2012 में यूएस ओपन के रूप में पहला ग्रैंड स्लैम ख़िताब जिताने में मदद की.
इसके अलावा मरे ने लेंडल की सरपरस्ती में ओलंपिक में स्वर्ण पदक और विंबल्डन का ख़िताब भी अपने नाम किया.
रोजर फ़ेडरर

इमेज स्रोत, Getty
ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट में फ़ेडरर ने मिलोस राओनिक को हराकर अपना 1000वां एटीपी मुक़ाबला जीता.
17 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन फ़ेडरर 1992 में लैंडल के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले टेनिस खिलाड़ी हैं.
गुलरमो विलास

अर्जेंटीना के विलास इस सूची में चौथे पायदान पर हैं. उन्होंने अपने करियर में 929 एटीपी मुक़ाबले जीते.
विलास को लाल बजरी का बेताज बादशाह माना जाता था, लेकिन साल 2006 में राफ़ेल नडाल ने क्ले कोर्ट पर लगातार 54 जीत हासिल कर विलास का लगभग 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.
जॉन मैकनरो

अमरीका के मैकनरो इस सूची में पाँचवें स्थान पर हैं. उन्होंने 875 एटीपी मैचों में जीत हासिल की है.
मैकनरों ने अपने करियर में 77 एकल और 78 डबल्स ख़िताब जीते. मैकनरो ने 1977 में ही फ्रेंच ओपन का मिक्स्ड डबल्स ख़िताब जीत लिया था और सभी को चौंकाते हुए विंबलडन के सेमीफ़ाइनल में पहुँच गए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












