साइना को भी मिले पद्म भूषण: सुशील कुमार

इमेज स्रोत, Ravishankar

    • Author, राखी शर्मा
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

खेल मंत्रालय ने इस साल पद्म भूषण पुरस्कार के लिए दो बार ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार का नाम प्रस्तावित किया था.

जिसके तुरंत बाद बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने नाराज़गी ज़ाहिर की थी.

साइना ने इस सम्मान के लिए अपने नाम की सिफ़ारिश ना किए जाने पर ऐतराज़ जताया था.

उसके बाद खेल मंत्रालय ने उनका नाम भी सम्मान के लिए प्रस्तावित कर दिया.

साइना से इस मामले पर बीबीसी ने बात करनी चाही लेकिन उन्होंने बात करने से इंकार कर दिया.

हालांकि बीबीसी से ख़ास बातचीत में पहलवान सुशील कुमार ने इस पूरे मामले पर खुलकर साइना का साथ दिया.

इमेज स्रोत, AFP

उन्होंने कहा, "मेरे और साइना के बीच अच्छी दोस्ती है. ये स्वाभाविक सी बात है कि जब कोई खिलाड़ी एक ख़ास स्तर पर पहुंच जाता है तो ये लगता है कि उसे पुरस्कार मिलना चाहिए. साइना ने भी वही किया है. मैं ख़ुश हूं कि खेल मंत्री ने साइना का नाम प्रस्तावित किया है."

'खिलाड़ियों को छूट'

इमेज स्रोत, Getty

सुशील कुमार को 2011 में पद्मश्री सम्मान से नवाज़ा जा चुका है.

नियमों के मुताबिक किसी भी खिलाड़ी को पांच साल के अंतराल से पहले दूसरा पद्म पुरस्कार नहीं दिया जा सकता.

लेकिन सुशील कुमार और अब साइना नेहवाल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख़ास उपलब्धियों के लिए विशेष छूट दी गई है.

इस पर सुशील का कहना है "खिलाड़ियों के लिए नियमों में छूट देना सही है क्योंकि वो देश के लिए खेलते हैं. जो देश के लिए काम करता है तो उसका उत्साह बढ़ाने के लिए कुछ ख़ास करने में कोई बुराई नहीं है."

सिफ़ारिश

इमेज स्रोत, Getty

साइना के बाद मुक्केबाज़ विजेंद्र सिंह ने भी उन्हें इस सम्मान के लिए 'नज़रअंदाज़' करने को लेकर नाराज़गी ज़ाहिर की.

साइना नेहवाल को तो सुशील कुमार ने पद्म भूषण सम्मान का हक़दार बताया लेकिन वो खिलाड़यों के ख़ुद के नाम की सिफ़ारिश करने की पहल से इत्तेफ़ाक़ नहीं रखते.

उन्होंने कहा, "खिलाड़ियों को अपना काम अच्छी तरह करते रहना चाहिए. पुरस्कार मिलना हमारे हाथ में नहीं है. हमारे हाथ में देश के लिए पदक जीतना है. जिस चीज़ पर वश नहीं है वो करना खिलाड़ियों के लिए कैसे सही हो सकता है."

पद्म भूषण पुरस्कारों की घोषणा गणतंत्र दिवस के मौके पर होगी.

(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)