धोनी का सन्यास क्यों अटपटा?

इमेज स्रोत, GETTY
- Author, प्रदीप मैगज़ीन
- पदनाम, वरिष्ठ खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
धोनी का यह फ़ैसला बहुत चौंकाने वाला तो नहीं लेकिन उनके सन्यास लेने का वक़्त थोड़ा अजीब ज़रूर है.
जब भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज़ खेली जा रही है ऐसे में धोनी का ये फ़ैसला अटपटा लग रहा है.
आमतौर पर ये धारणा पहले ही से थी कि धोनी कप्तान के तौर पर टेस्ट से सन्यास लेने वाले हैं. लेकिन क्रिकेट खिलाड़ी के तौर पर टेस्ट से उनका सन्यास आश्चर्यजनक है.
टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के ख़राब प्रदर्शन के चलते शायद उन्होंने ये फ़ैसला लिया है.
जहां एक तरफ़ भारत टेस्ट सीरीज़ हारने की कगार पर है वहीं लोग कोहली के बेहतरीन खेल की प्रशंसा करते नहीं थकते और उनको कप्तान बनाने की बात होने लगी थी और शायद यही वजह है कि धोनी ने इस वक़्त सन्यास लेने का फ़ैसला लिया.

इमेज स्रोत, AFP
धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के सफल कप्तान माने जाते हैं. लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन धोनी ने वनडे खेलों में दिखाया वैसा टेस्ट में नहीं कर पाए. शायद उन्हें 'टेस्ट फ़ॉर्मेट' में खेलने का मज़ा नहीं आता था.
कप्तानी की बात की जाए तो धोनी अच्छे कप्तान तो ज़रूर साबित हुए लेकिन अगर उनकी तुलना सौरव गांगुली से की जाए तो वो टेस्ट में भारतीय टीम के ख़राब प्रदर्शन के चलते सौरव के मुक़ाबले पीछे ही रहे.
क्योंकि सौरव के दौर में भारतीय टीम ने टेस्ट में भी बेहतर प्रदर्शन किया है.
इतनी कम उम्र में धोनी के कंधों पर कप्तानी का बोझ उन्होंने बख़ूबी उठाया. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी साबित हुए और मुश्किल वक़्त में उनहोंने संयम नहीं छोड़ा.
जहां तक विराट कोहली का सवाल है तो बेशक विराट कोहली बेहतरीन खिलाड़ी है और पिछले टेस्ट मैच में कप्तानी और बेहतरीन बैटिंग कर उन्होंने ये साबित कर दिया कि वो दबाव को झेलने में सक्षम हैं.

इमेज स्रोत, AFP
धोनी के संयम रखने की तारीफ़ की जानी चाहिए. धोनी ने कप्तान बनकर वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ तालमेल बनाकर भारतीय टीम को कामयाबी दिलाई.
शानदार विकेट कीपर रहे धोनी की बैटिंग से दूसरी टीमों को डर रहता था जो अब नहीं रहेगा लेकिन दूसरे विकेट कीपर के कंधों पर उनसे बेहतर प्रदर्शन करने की चुनौती बन गई है.
भारतीय टीम की लोअर ऑर्डर की बैटिंग पहले ही से कमज़ोर थी लेकिन धोनी के जाने से वो और कमज़ोर हो जाएगी.
लेकिन बीसीसीआई द्वारा धोनी के सन्यास की घोषणा थोड़ी आश्चर्यजनक ज़रूर है.
(आदेश गुप्त से बातचीत पर आधारित)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












