चार नहीं नौ दिसंबर से होगा पहला टेस्ट

फिल ह्यूज़ को श्रद्धांजलि

इमेज स्रोत, Getty

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ का पहला टेस्ट अब चार दिसंबर से शुरू नहीं होगा.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्विटर पर इस बात का ऐलान करते हुए लिखा कि पहला टेस्ट मैच अब चार दिसंबर की जगह नौ दिसंबर से शुरू होगा. और ये ब्रिस्बेन में नहीं बल्कि एडिलेड में होगा.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज़ की मौत के बाद से ही अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि पहले टेस्ट की तारीख में फ़ेरबदल होगा.

माइकल क्लार्क

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, फिल ह्यूज़ को श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए माइकल क्लार्क रो पड़े.

तीन दिसंबर को फिल ह्यूज़ का अंतिम संस्कार होगा.

ब्रिस्बेन में अब सिरीज़ का दूसरा टेस्ट मैच 17 से 21 दिसंबर के बीच खेला जाएगा.

मेलबर्न में होना वाला तीसरा टेस्ट पहले से ही तयशुदा कार्यक्रम के हिसाब से बॉक्सिंग डे के दिन यानी 26 दिसंबर को शुरू होगा.

सिडनी में शुरू होना वाला चौथा और आख़िरी टेस्ट मैच अब छह जनवरी को होगा.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)