फ़िलिप ह्यूज़ः '63 नाबाद- हमेशा के लिए'

इमेज स्रोत, Getty
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक अपडेट जारी करके फिलिप ह्यूज़ के अंतिम स्कोर को 63 नाबाद से '63 नाबाद- हमेशा' कर दिया है.
बीते गुरुवार को 25 वर्षीय ह्यूज़ के सिर पर एक बाउंसर लगी थी, जिसके दो दिन बाद उनकी मौत हो गई थी.
स्कोरबोर्ड पर उन्हें रिटायर्ड-हर्ट दिखाया जा रहा था लेकिन उनकी जगह कोई खेलने नहीं आया और बाद में मैच को बंद कर दिया गया.
'महत्वपूर्ण सम्मान'

इमेज स्रोत, AFP
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सुदरलैंड ने कहा, "यह मामूली बात लग सकती है, लेकिन यह महत्वपूर्ण सम्मान है. फ़िलिप सदा के लिए 63 पर नाबाद रहेंगे."
उनकी पारी को अब आधिकारिक रूप से नाबाद 63 के रूप में दर्ज किया जाएगा.
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ की 64 नंबर की जर्सी को उनकी मौत के बाद रिटायर किया जा चुका है.
ह्यूज़ का अंतिम संस्कार बुधवार को उत्तरी न्यू साउथ वेल्स में उनके गृहनगर मैक्सविले में किया जाएगा.
भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया का पहला टेस्ट पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को शुरू नहीं होगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












