गेंद लगने से अंपायर की मौत

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

ख़बरें हैं कि इसराइल के शहर एसडोड में एक क्रिकेट मैच के दौरान गेंद लगने से एक अंपायर की मौत हो गई है.

चश्मदीदों का कहना है कि एक तेज़ रफ़्तार गेंद पहले विकेट से टकराई और फिर अंपायर को जाकर लगी.

ये घटना ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज़ की मौत के दो दिन बाद हुई. सिडनी में हुए एक मैच के दौरान ह्यूज़ के सिर में गेंद लगी थी.

क्रिकेट मैच में खिलाड़ियों की तरह अंपायर हेलमेट नहीं पहनते, लेकिन अंपायर को इस तरह कभी कभार ही चोट लगती है.

पांच साल पहले वेल्स में फील्डर की फेंकी गेंद लगने से एक अंपायर की मौत हो गई थी.

विरोधाभासी ख़बरें

फिल ह्यूज़ को श्रद्धांजलि

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, दुनिया भर में फिल ह्यूज़ को श्रद्धांजलि दी जा रही है

समाचार एजेंसी एएफ़पी ने इसराइली क्रिकेट संघ के हवाले से बताया है कि 55 वर्षीय अंपायर हिलेल ऑस्कर की मौत शनिवार को एक मैच के दौरान लगी गेंद से हुई.

ऑस्कर इससे पहले इसराइल की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं.

हालांकि उनकी मौत किस तरह हुई, इसे लेकर विरोधाभासी ख़बरें सामने आ रही हैं.

कुछ रिपोर्टों के अनुसार गेंद उनकी चेहरे पर लगी जबकि कुछ का कहना है कि गेंद उनकी छाती में लगी जिसके बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>