तैराक निकला चोर, सुधा की मुस्कान हुई ग़ायब

इमेज स्रोत, AFP
- Author, नौरिस प्रीतम, वरिष्ठ खेल पत्रकार
- पदनाम, इंचियोन से, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
दो भारतीय एथलीटों और एक पदक के बीच कल रात लुका-छिपी का खेल काफ़ी देर तक चलता रहा और यह खेल शुरू हुआ 3000 मीटर स्टीपलचेस दौड़ के खत्म होने के बाद.
दौड़ में ललिता बब्बर तीसरे स्थान पर रहीं, जबकि सुधा सिंह चौथे स्थान पर.
पदक समारोह अभी शुरू ही हुआ था कि एक अधिकारी भागता हुआ आया और उसने रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीतने वाली केन्या से बहरीन आकर बसी रूथ जेबेट को स्वर्ण पदक लेने के लिए विक्टरी स्टैंड पर चढ़ने से रोक दिया.
नौरिस प्रीतम की डायरी
पता चला कि ट्रैक जज ने रूथ को डिसक्वालिफ़ाईड माना. ट्रैक जज के मुताबिक दौड़ के दौरान बाधा के ऊपर से कूदते हैं और रूथ का एक पैर ट्रैक के बाहर पड़ गया था जिसकी वजह से रूथ को डिसक्वालिफ़ाई कर दिया गया.

इमेज स्रोत, AP
यह सुन कर सुधा के चेहरे पर मुस्कान लौट आई. क्योंकि इसका मतलब था वे चौथे से तीसरे नंबर पर आ गई हैं और अब कांस्य पदक की हक़दार थीं.
लेकिन थोड़ी देर बाद पता चला कि निर्णायक मंडल ने बहरीन के विरोध को ध्यान में रखते हुए ट्रैक जज का फ़ैसला उलट दिया था और रूथ को दोबारा गोल्ड पदक का हक़दार माना गया और सुधा को चौथे स्थान से ही सब्र करना पड़ा.
चोरी का इलज़ाम
एक जापानी तैराक को जापानी दल के चीफ़ ने अपनी टीम से बाहर कर अपने खर्च से इंचियोन छोड़ कर स्वदेश लौट जाने को कहा है. इस जापानी तैराक के ऊपर डोपिंग का आरोप है.
लेकिन उसे घर वापसी का आदेश डोपिंग के आरोप पर नहीं, बल्कि इसलिए दिया गया है क्योंकि उसके ऊपर चोरी का इलज़ाम है.

इमेज स्रोत, Norris Pritam
पिछले एशियाई खेलों में 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में गोल्ड पदक जीतने वाले जापानी तैराक नाओया तोमिता ने इंचियोन में तैराकी प्रतियोगिता के वक़्त कथित तौर पर एक कोरियाई फोटो पत्रकार का कैमरा चुरा लिया था.
क्लोज सर्किट टीवी में तोमिता को अपने बैग में कैमरा रखते हुए साफ़ देखा गया. इसके बाद जापानी टीम के चीफ़ तिस्योशी योकी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चोरी की पुष्टि की.
हिजाब में पदक जीता

इमेज स्रोत, Norris Pritam
क़तर की महिला बास्केटबॉल टीम को बिना हिजाब ना खेलने से बेशक डिस्क्वालिफाई कर दिया गया हो, लेकिन कई खेलों में हिजाब पहनकर महिलाएं पदक जीत रही हैं.
कल रात महिलाओं की गोला फेंक में ईरान की लैला रजाबी ने रजत पदक जीता और फिर शुरू हुआ लैला का हिजाब में पत्रकारों के साथ लम्बा फोटो सेशन.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












