आईसीसी ने अजमल को निलंबित किया

इमेज स्रोत, Getty

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने पाकिस्तान के स्पिनर सईद अजमल के गेंदबाज़ी एक्शन को ग़ैर-क़ानूनी बताते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

आईसीसी के मुताबिक स्वतंत्र जांच में अजमल का गेंदबाज़ी एक्शन मान्य नहीं पाया गया है. अजमल के गेंदबाज़ी एक्शन की स्वतंत्र जांच ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन स्थित नेशनल क्रिकेट सेंटर में 25 अगस्त को हुई थी.

इस जांच में पाया गया कि गेंदबाज़ी के दौरान अजमल का हाथ 15 डिग्री से ज्यादा मुड़ जाता है.

पिछले महीने श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच के दौरान अजमल के गेंदबाज़ी एक्शन की शिकायत दर्ज की गई थी.

आईसीसी के नियमों के मुताबिक अजमल अपने गेंदबाज़ी एक्शन की फिर से जांच की अपील कर सकते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>