भारतीय टीम 152, धोनी 71

इमेज स्रोत, AP
इंग्लैंड और भारत के बीच चौथे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी 152 रनों पर सिमट गई है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 71 रनों की जुझारु पारी खेली.
मैच की शुरुआत में ही विराट कोहली, मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले आउट हो गए जबकि अरसे बाद टेस्ट टीम में लौटे गौतम गंभीर चार रन बना कर आउट हुए.
लंच से ठीक पहले अजिंक्य रहाणे भी 24 के स्कोर पर आउट गए. भोजनकाल के समय भारत पांच विकेट खोकर 63 रन ही बना पाया था.
इसके बाद आर अश्विन ने धोनी का साथ दिया लेकिन वो भी 40 रन बनाकर ब्रॉड की गेंद पर कैच आउट हो गए. उसके बाद भुवनेश्वर कुमार पिच पर आए और बिना स्कोर किए लौट गए.
धराशायी होती भारतीय पारी के बीच धोनी ने अपना अर्थशतक पूरा किया.
बल्लेबाज़ी
सुबह बारिश के कारण थोड़ी से शुरु हुए मैच का टॉस भारत ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया.
इस मैच के लिए भारतीय टीम ने तीन बदलाव किए हैं.
गौतम गंभीर, आर अश्विन और वरुण एरॉन को टीम में जगह मिली है. जबकि शिखर धवन, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को टीम में शामिल नहीं किया गया है.
पांच टेस्ट मैचों की इस शृंखला में दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं. एक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है.
गौतम गंभीर, आर अश्विन और वरुण एरॉन को टीम में जगह मिली है. जबकि शिखर धवन, रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को टीम में शामिल नहीं किया गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












