वनडे टीम: सैमसन, कर्ण शर्मा को मौका

धोनी, विराट

इमेज स्रोत, Reuters

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ के लिए भारतीय टीम में संजू सैमसन और कर्ण शर्मा को जगह मिली है.

इन दोनों के अलावा तेज़ गेंदबाज़ धवल कुलकर्णी भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.

हालांकि टेस्ट टीम के लिए चुने गए गौतम गंभीर और चेतेश्वर पुजारा को वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया है.

भारत को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 25 अगस्त से सात सितंबर के बीच पांच वनडे और एक टी-ट्वेंटी मैच खेलना है.

भारतीय टीम इस तरह है:

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली (उपकप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, अंबटी रायडू, उमेश यादव, धवल कुलकर्णी, संजू सैमसन और कर्ण शर्मा

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>