32 साल बाद फ़ाइनल में भारत

परुपल्ली कश्यप

इमेज स्रोत, Getty

भारत को कॉमनवेल्थ खेलों में एक और रजत पदक मिलना तय हो गया है.

पुरुष बैडमिंटन के सेमीफाइनल में परुपल्ली कश्यप ने इंग्लैंड के राजीव औसेफ़ को कड़े मुकाबले में हराया और फ़ाइनल में जगह बनाई.

कश्यप ने राजीव औसेफ़ को 18-21, 21-17, 21-18 से मात दी.

पहला गेम हारने के बाद कश्यप ने दूसरे गेम में संघर्ष के बाद वापसी की. तीसरे और आख़िरी गेम में कश्यप ने औसेफ़ पर बहुत जल्दी बढ़त बना ली थी.

हालांकि बाद में औसेफ़ ने वापसी की कोशिश की लेकिन कश्यप ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया.

32 साल में पहली बार भारत के पुरुष खिलाड़ी स्वर्ण पदक के लिए कोर्ट में उतरेंगे.

पुरुषों के सिंगल्स का फ़ाइनल 3 अगस्त को भारतीय समय के मुताबिक शाम 4.30 बजे होगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>