मोईन नहीं पहन सकते ग़ज़ा समर्थक रिस्ट बैंड

इमेज स्रोत, PA
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद या आईसीसी ने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ मोईन अली पर मैच के दौरान गज़ा के समर्थन में रिस्ट बैंड पहनने पर रोक लगा दी है.
आईसीसी ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि मैच रैफ़री (डेविड बून) ने मोईन को बताया है कि वह 'फ़्री फ़लस्तीन' और 'सेव ग़ज़ा' वाले रिस्ट बैंड तीसरे टेस्ट के बाकी समय नहीं पहन सकते.
पाकिस्तानी मूल के मोईन ने फ़लस्तीन पर इसराइली हमले से प्रभावित लोगों के लिए धन जुटाने में धर्मार्थ संगठनों की मदद भी की थी.
बयान में कहा गया है, "मोईन अली को मैच रैफ़री ने बता दिया है कि वह ऐसे मुद्दे पर क्रिकेट के मैदान से बाहर अपने विचार व्यक्त करने के लिए स्वतंत्र हैं लेकिन उन्हें चेतावनी दी गई है कि आगे से किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच में वह खेल के दौरान मैदान में रिस्ट बैंड न पहनें."
इससे पहले इंग्लैंड ने भारत के साथ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान मोईन के गज़ा का समर्थन करते रिस्ट बैंड पहनने के लिए उनका बचाव किया था.
आईसीसी के नियमों के अनुसार किसी देश के खिलाड़ियों को 'राजनीतिक, धार्मिक या जातीय गतिविधियों' से संबंधित कोई चीज़ नहीं पहननी चाहिए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








