निशानेबाज़ों का कमाल, पांचवें दिन तीन पदक

इमेज स्रोत, AP
कॉमनवेल्थ खेलों की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में भारत के गगन नारंग ने रजत पदक जीता है जबकि इस मुक़ाबले में स्वर्ण पदक ऑस्ट्रेलिया के वॉरेन पोटेंट को मिला.
वहीं इंग्लैंड के निशानेबाज़ केनेथ पार को इस मुकाबले में कांस्य पदक हासिल हुआ.
इससे पहले 50 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत के जीतू राय को स्वर्ण और गुरपाल सिंह को रजत पदक मिला है.
स्कॉटलैंड के ग्लासगो में 20वें कॉमनवेल्थ खेल चल रहे हैं जिसमें 71 देशों और क्षेत्रों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.
चौथे स्थान पर भारत
अब तक अंक तालिका में भारत 25 पदक लेकर चौथे स्थान पर है. उसके पदकों में सात स्वर्ण, 11 रजत और सात कांस्य पदक शामिल हैं.
भारत को ज़्यादातर पदक निशानेबाजी और भारोत्तलन में मिले हैं.
वहीं 28 स्वर्ण पदकों समेत 76 पदकों के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है जबकि 64 पदकों (24 स्वर्ण) के साथ इंग्लैंड दूसरे स्थान पर और 32 पदकों (12 स्वर्ण) के साथ मेज़बान स्कॉटलैंड तीसरे स्थान पर है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












