भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ

इंग्लैंड कप्तान कुक

इमेज स्रोत, Reuters

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सिरीज़ का पहला टेस्ट ड्रॉ हो गया है.

भारत ने पांचवें और आखिरी दिन का खेल ख़त्म होने तक दूसरी पारी में नौ विकेट पर 391 रन बनाए.

भारत की दूसरी पारी में स्टुअर्ट बिन्नी ने 78, भुवनेश्वर कुमार ने नाबाद 63, चेतेश्वर पुजारा ने 55 और मुरली विजय ने 52 रन की पारी खेली.

अपना पहला टेस्ट खेल रहे बिन्नी ने भारत के लिए मैच बचाने में अहम भूमिका निभाई.

उन्होंने पहले जाडेजा के साथ सातवें विकेट के लिए 65 रन और फिर भुवनेश्वर कुमार के साथ आठवें विकेट के लिए 91 रन जोड़े.

इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 457 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 496 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 39 रन की बढ़त ली थी.

एंडरसन मैन ऑफ़ द मैच

भारत-इंग्लैंड टेस्ट

इमेज स्रोत, Reuters

मैच में इंग्लैंड की तरफ से जो रूट अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक बनाया, रूट 154 रन बनाकर नाबाद रहे.

वहीं एंडरसन ने 81 रन बनाए. एंडरसन को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

दोनों ने आख़िरी विकेट के लिए 198 रनों की साझेदारी कर नया रिकॉर्ड भी बनाया.

भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 82 रन देकर पांच, ईशांत शर्मा ने 150 रन देकर तीन और मोहम्मद शमी ने 128 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

दूसरा टेस्ट 17 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>