'जुनिगा के ख़िलाफ़ नहीं होगी कार्रवाई'

इमेज स्रोत, Reuters

फ़ीफ़ा की गवर्निंग बॉडी ने कोलंबिया के खिलाड़ी जुआन केमिलो ज़ुनिगा के ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग को ख़ारिज कर दिया है.

शुक्रवार को हुए क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले में जुनिगा के घुटनों से ही ब्राज़ील के खिलाड़ी नेमार की रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उन्हें विश्व कप के बाक़ी मैचों से बाहर होना पड़ा.

फ़ीफ़ा की अनुशासन समिति का कहना है कि वह इस तरह से कार्रवाई नहीं कर सकती है क्योंकि मैच में ग़लती पकड़ने वाले अधिकारियों ने ही जुनिगा के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई न करने का फ़ैसला किया था.

क्वार्टर फ़ाइनल में ब्राज़ील ने कोलंबिया को 2-1 से हराकर सेमीफ़ाइनल में तो जगह बना ली, लेकिन इसी मैच में उनके स्टार खिलाड़ी नेमार बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)