आमने-सामने होंगे फ़्रांस और जर्मनी

फ़्रांस बनाम जर्मनी

इमेज स्रोत, AFP

ब्राज़ील में खेले जा रहे फ़ुटबॉल विश्व कप टूर्नामेंट में शुक्रवार को पहले क्वार्टर फ़ाइनल में फ़्रांस का सामना जर्मनी से होगा.

दूसरे दौर में फ़्रांस ने नाइजीरिया को 2-0 से और जर्मनी ने अल्जीरिया को बड़ी मुश्किलों का सामना करने के बाद 2-1 से हराया था.

इस मुक़ाबले को लेकर जाने-माने फ़ुटबॉल समीक्षक नोवी कपाडिया मानते है कि दोनों देशों की प्रतिद्वंद्विता जग-ज़ाहिर है.

विश्व कप में दोनों ही टीमें बेहद आक्रामक अंदाज़ में खेल रही है.

पहले दौर में ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी और सबसे अच्छी बात की अलग-अलग खिलाड़ी गोल कर रहे है, कुछ यही हाल जर्मनी का भी है.

मूलर ने चार गोल किए है लेकिन शूरले और ओज़िल ने भी गोल किए है.

खिलाड़ियों को बुख़ार

जर्मनी की टीम

इमेज स्रोत, AFP

दोनो टीमों की बेंच-स्ट्रैंथ दमदार है. नोवी कहते है कि ब्राज़ील से यह ख़बरें आ रही है कि जर्मनी के कुछ खिलाड़ियों को बुख़ार है.

अब यह कितना असर करेगा देखना होगा. इसके अलावा यह मुक़ाबला ऐतिहासिक स्टेडियम मराकाना में खेला जाएगा जहां 1950 विश्व कप का फ़ाइनल खेला गया था.

इस मैच के निर्णय में सबसे अहम भूमिका मिडफ़ील्डरों की होगी.

इस मैच में जर्मनी का पलडा थोड़ा भारी लगता है क्योंकि उसके खिलाड़ी आख़िरी अवसर पर एकदम सटीक पास देते है जबकि फ़्रांस के साथ ऐसा नही है.

इसके अलावा जर्मनी के खिलाड़ी फ़्रांस के मुक़ाबले अधिक अनुभवी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>