कैमरून पर मैच फ़िक्सिंग के आरोप

इमेज स्रोत, Getty
ब्राज़ील में खेले जा रहे फ़ुटबॉल विश्व कप के दौरान अफ़्रीकी टीम कैमरून पर मैच फ़िक्सिंग के आरोप लगे हैं.
कैमरून फ़ुटबॉल संघ की एथिक्स कमेटी ग्रुप मैचों के दौरान टीम पर मैच फ़िक्सिंग के कथित आरोपों की जांच करेगी.
संघ की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 2014 के फ़ीफ़ा विश्वकप में कैमरून की टीम पर तीन ग्रुप मैचों ख़ासकर क्रोएशिया के ख़िलाफ़ टीम के सात खिलाडि़यों की मदद से मैच फ़िक्सिंग के आरोप हमारे मूल्यों और सिद्धांतों को प्रतिबिंबित नहीं करता है. हमलोग इसके समाधान के लिए हर संभव प्रयास के लिए कटिबद्ध हैं.
'गंभीर आरोप'
फ़ीफ़ा ने इस बारे में कहा है, ''खेल की विश्वस्नीयता बनाए रखना फ़ीफ़ा की सबसे बड़ी प्राथमिकता है और इसलिए मैच फ़िक्सिंग के किसी भी आरोप को हम बहुत गंभीरता से लेते हैं.''
कैमरून की टीम अपने ग्रुप के सभी तीनों मैच हार गई थी.

इमेज स्रोत, Getty
अधिकारियों के अनुसार क्रोएशिया के ख़िलाफ़ मैच की ख़ास तौर से जांच की जाएगी.
क्रोएशिया ने कैमरून को 4-0 से हराया था.
जर्मनी के एक अख़बार में सिंगापुर के एक सज़ायाफ़्ता मैच फ़िक्सर के हवाले से ये ख़बर छपी है. इसके बाद कैमरून के अधिकारियों ने जांच की बात कही है.
कैमरून को विश्व कप के पहले चरण में अपने तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा था और राष्ट्रपति ने टीम के इस प्रदर्शन की जांच के आदेश दिए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












