विंबलडन: दूसरी वरीयता प्राप्त ली ना हुईं बाहर

इमेज स्रोत, Reuters
विंबलडन मुक़ाबलों के महिला एकल वर्ग में शुक्रवार को भारी उलटफेर हुआ. प्रतियोगिता में दूसरी वरीयता प्राप्त चीनी खिलाड़ी ली ना को बारबरा स्ट्राइकोवा ने 7-6 (7-5) 7-6 (7-5) से हरा दिया.
चेक गणराज्य की बारबरा ने शुरू से मैच में अपनी पकड़ बना ली और ली खेल में वापसी नहीं कर पाईं.
बारबरा का मुक़ाबला अगले दौर में सोलहवीं वरीयता प्राप्त कैरोलिना वोज़नियाकी से होगा.
तीसरी वरीयता प्राप्त सीमोना हालेप ने यूक्रेन की लेसियो सूरेंको को 6-3 4-6 6-4 के अंतर से हरा दिया.
सिमोना इस साल फ्रेंच ओपेन के महिला वर्ग में उप विजेता रही थीं.
चोट के बाद भी जोकोविच जीते

इमेज स्रोत, AP
वहीं पुरुष एकल वर्ग में पहली वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने फ्रांसीसी खिलाड़ी ज़ील साइमन का 6-4 6-2 6-4 को आसानी से हरा दिया.
तीसरे सेट के दौरान चोट लगने के बावजूद जोकोविच मैच जीतने में सफल रहे.
विश्व में दूसरे नंबर के खिलाड़ी जोकोविच अगले दौर में 14वीं वरीयता प्राप्त जो-विल्फ्रेड सोंगा से होगा. फ्रांसीसी खिलाड़ी सोंगा ने तीसरे दौर में जिमी वांग को 6-2 6-2 7-5 से हराया.
दक्षिण अफ़्रीका के केविन एंडरसन ने तीसरे दौर में 16वीं वरीयता प्राप्त इटली के फ़ाबियो फानीनी को हराया.
चौथे दौर में 20वीं वरीयता प्राप्त एंडरसन का मुक़ाबला ब्रिटेन के एंडी मरे और स्पेन के रॉबएर्टो बॉतीस्ता गूट के बीच होने वाले तीसरे दौर के मुक़ाबले के विजेता से होगा. मरे पिछले वर्ष विंबलडन के विजेता रहे थे.
कोलंबिया के सांटियागो हिराल्डो ने 30वीं वरीयता प्राप्त मार्सेल ग्रैनोलर्स 4-6 7-6 (7-2) 1-6 6-1 7-5 को हराया. अब उनका सामना तीसरे दौर में सात बार के विंबलडन चैंपियन रोजर फेडरर से होगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












