ये बाज़ है विंबलडन का असली बाज़ीगर

हैरिस प्रजाति का बाज़ रूफ़स विंबलडन परिवार का बेहद महत्वपूर्ण सदस्य है. पिछले पांच सालों से यह विंबलडन के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

हैरिस, बाज़, रूफ़स, विंबलडन
इमेज कैप्शन, इमोज़ेन डेविस अपने छह साल के बाज रूफ़स के साथ. रूफ़स पर विंबलडन मैचों के दौरान कोर्ट से कबूतरों को दूर रखने की जिम्मेदारी है.
हैरिस, बाज़, रूफ़स, विंबलडन
इमेज कैप्शन, रूफ़स अमरीकी हैरिस प्रजाति का बाज़ है और विंबलडन के आयोजक 'ऑल इंग्लैंड क्लब' ने उसे कबूतरों को डराकर खेल के मैदान से दूर रखने और उन्हें घास खाने से रोकने के लिए रखा है.
हैरिस, बाज़, रूफ़स, विंबलडन
इमेज कैप्शन, रूफ़स का अपना ट्विटर और फेसबुक एकाउंट भी है और उसके पास विंबलडन सुरक्षा के लिहाज से फोटो पहचान पत्र भी है, जिसमें उसके काम की जगह 'पक्षियों को डराने वाला' लिखा है.
हैरिस, बाज़, रूफ़स, विंबलडन
इमेज कैप्शन, विंबलडन का मैदान कुल 42 एकड़ क्षेत्रफल में फैला है और रूफ़स पूरे साल इस मैदान की रखवाली करता है.
हैरिस, बाज़, रूफ़स, विंबलडन
इमेज कैप्शन, रूफ़स के शरीर पर एक रेडियो ट्रांसमीटर लगा रहता है, जिससे उसकी लोकेशन के बारे में पता चलता रहता है.
हैरिस, बाज़, रूफ़स, विंबलडन
इमेज कैप्शन, विंबलडन के फैंस रूफ़स को काफी पसंद करते हैं और माना जाता है कि यह दुनिया का सर्वाधिक चर्चित पक्षी है.
हैरिस, बाज़, रूफ़स, विंबलडन
इमेज कैप्शन, विंबलडन साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम है और यह दुनिया के सबसे पुराने ग्रास कोर्ट पर खेला जाता है.