मेसी को सुनाई जा रही है खरी-खोटी

इमेज स्रोत, AP
- Author, शोभन सक्सेना
- पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए, ब्राज़ील से
जहाँ तक खेलों का ताल्लुक है इसे अब तक के सबसे बेहतरीन वर्ल्ड कप में से एक माना जा रहा है लेकिन दर्शक भी यहाँ कम लुत्फ़ नहीं ले रहे हैं.
अब तक बहुत बड़ी संख्या में गोल दाग़े गए हैं और टूर्नामेंट अपने दूसरे चरण में पहुंच रहा है. ख़बर है कि ये वर्ल्ड कप अभी तक प्रति मैच औसत गोल में सबसे आगे है. अब तक का औसत 3.45 गोल प्रति मैच है. इस वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज़्यादा सेल्फ़ गोल भी हुए हैं. और केवल पांच दिनों के भीतर ही सबसे ज़्यादा रेड और यलो कार्ड भी दिखाए गए हैं.
इसके अलावा ये वर्ल्ड कप इस बात में भी ख़ास है कि इस वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों, खेल से जुड़े लोगों और प्रशंसकों ने ढेर सारी सेल्फ़ीज़ भी ली हैं.
अब जिस तादाद में सेल्फ़ीज़ ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही हैं, उस हिसाब से तो लगता है कि सेल्फ़ीज़ <link type="page"><caption> वर्ल्ड कप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2014/06/140615_wc2014_world_cup_diary_shobhan_saxena_sr.shtml" platform="highweb"/></link> को जीत चुकी हैं.
किस-किस से 'किस'

इमेज स्रोत, Shobhan Saxena
ब्राज़ील की एक खेल पत्रकार सबीना सिमोनातो को दूसरी बार चलते शो में टीवी पर रविवार के दिन किस कर लिया गया.
पहली बार उन्हें चौंकाया था एक क्रोएशियन फ़ैन ने. उस वक़्त सबीना 'एसपीटीवी' पर एक प्रोग्राम पेश कर रही थीं.
दूसरी मर्तबा वो एक शो पेश कर रहीं ' गुड डे न्यूयॉर्क' और आसपास थे ढेर सारे पुर्तगाली. तभी उनमें से एक आदमी जो कि स्टेज पर नाच रहा था, अचानक कूदा और शोरगुल का फायदा उठाकर उनके गाल पर एक किस जड़ बैठा.
सबीना अपना काम करती रहीं और सिर्फ इतना बोलीं "आह, ये फिर से वही क्रोएशिया वाला किस्सा दोहरा रहे हैं."
मेसी ने मिस किया फ़ैन
रविवार को रियो में अर्जेंटीना का मैच शुरू होने के पहले टीम के मशहूर कप्तान <link type="page"><caption> लियोनेल मेसी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2014/06/140615_wc2014_15jun_results_ar.shtml" platform="highweb"/></link> मैदान की तरफ़ बढ़ ही रहे थे कि अचानक टीम के साथ चल रहे बच्चों में से एक बच्चा मेसी की तरफ़ हाथ मिलाने के लिए बढ़ा.
बच्चा बेचारा उनकी तरफ हाथ पसारे खड़ा रहा और मेसी उसे नज़रअंदाज़ करके आगे बढ़ गए. बच्चे की शक्ल से जाहिर था कि वो बेचारा कितना मायूस हुआ.

इमेज स्रोत, Getty
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा हो गया है. इसके दो दिन पहले मेसी ने अपने उन चाहने वालों को ऑटोग्राफ़ देने से इनकार कर दिया था जो उनकी टीम के ठिकाने पर पहुंच गए थे. कई वेबसाइटों पर अब अर्जेंटीना के इस खिलाड़ी को खरी-खोटी सुनाई जा रही है.
एक मॉडल रिपोर्टर

इमेज स्रोत, Shobhan Saxena
इस वर्ल्ड कप में कुछ पत्रकार ख़बरों की रिपोर्टिंग से ज़्यादा खुद ही ख़बर बने हुए हैं.
इक्वेडोर की पत्रकार मार्सी कारियो रविवार को जैसे ही कूअरटीबा के फ़ुटबॉल स्टेडियम के सामने अपने देश के प्रशंसकों से बात करने के लिए पहुँची तो हंगामा हो गया.
कारियो पहली बार वर्ल्ड कप कवर कर रही हैं और वो अपने देश में एक चैनल पर स्पोर्ट्स का प्रोग्राम पेश करती है. लेकिन उन्हें जाना जाता है अपनी ख़ूबसूरती, अपनी अदाओं और अपनी स्टाइल के कारण. हर बार वो अपना प्रोग्राम एक नए अंदाज़ के लिबास में पेश करती हैं.
कारियो अपने प्रशंसकों को देश की टीम की ओर भी बढ़ावा देती है. यूं तो इक्वेडोर की टीम स्विट्ज़रलैंड से हार गई लेकिन टीम के चाहने वाले तो खुश ही थे, आखिर उनकी मुलाक़ात एक खूबसूरत रिपोर्टर से तो हो ही गई.
अब हज़ारों इक्वेडोर के फैंस अपनी टीम के साथ-साथ अपने देश की रिपोर्टर के भी पीछे-पीछे घूम रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












