विश्व कप 2014 का पहला ड्रॉ मुक़ाबला

फ़ीफ़ा 2014 में ईरान और नाइजीरिया का मैच

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

फ़ुटबॉल विश्व कप में सोमवार को ईरान और नाइजीरिया के बीच खेला गया मुक़ाबला गोलरहित ड्रॉ पर छूटा. यह इस विश्व कप का पहला ऐसा मैच रहा जो ड्रॉ रहा.

नोवी कपाड़िया इस मैच की समीक्षा करते हुए मानते हैं कि मैच तो बड़ी टक्कर का हुआ और नाइजीरिया ने शुरुआत भी शानदार की. अफ्रीकी टीम को गोल करने के अनेक अवसर भी मिले लेकिन तारीफ करनी होगी ईरान की जिसने उसके सारे हमले बेकार कर दिए.

ईरान को रेज़ा जैसे खिलाड़ियों का लाभ मिला जो विदेशी लीग खेलते हैं. टीम में इस तरह के तीन-चार अनुभवी खिलाड़ी मौजूद है. इसके अलावा ईरान के खिलाड़ियों के उनके लम्बे कद और दम-ख़म का भी लाभ मिला.

<link type="page"><caption> वो आठ खिलाड़ी जिन पर रहेगी सबकी नज़र</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2014/06/140612_wc2014_players_to_watch_sdp.shtml" platform="highweb"/></link>

यही कारण था कि नाइजीरिया ने जहां भी फिज़ीकली खेलने की कोशिश की ईरान ने उसका बखूबी जवाब दिया. यह भी इत्तेफाक़ है कि इस मैच से पहले इस विश्व कप में 42 गोल हो चुके हैं. 12 मैचों में इतने गोल यानी औसत तीन गोल से अधिक हर मैच में. पिछले विश्व कप में गोल औसत हर मैच में 2.27 था.

रोमांचक मुक़ाबला

फ़ीफ़ा 2014 में अमरीका और घाना का मैच

इमेज स्रोत, Getty Images

सोमवार को तीसरा और अंतिम मैच ग्रुप-जी में घाना और अमरीका के बीच खेला गया. अभी दोनों टीमें मैदान में उतरी ही थी कि खेल के पहले ही मिनट में अमरीका के क्लिंट डेम्पसी ने गोल कर पिछले बार के क्वार्टर फ़ाइनलिस्ट घाना को हैरानी में डाल दिया.

इसके बाद भी डेम्पसी ने कई ज़बरदस्त हमले घाना के गोल पर बोले लेकिन घाना के गोलकीपर कवारासी ने शानदार बचाव किए. गोलकीपर के उत्साह का असर टीम पर पड़ा और आख़िरकार खेल के 82वें मिनट में आंद्रे अयेव ने अमरीका के दो रक्षकों और गोलकीपर को छकाते हुए घाना के लिए बराबरी का गोल कर दिया.

<link type="page"><caption> ब्राज़ील के वो 12 स्टेडियम...</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2014/06/140612_wc2014_stadiums_sdp.shtml" platform="highweb"/></link>

1-1 से बराबरी के बाद अमरीका ने भी एक जवाबी हमले में चार मिनट बाद ही 86वें मिनट में दूसरा गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया.

यह गोल स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे जॉन ब्रूक्स ने किया. इससे पहले केवल चार अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव रखने वाले ब्रूक्स का यह पहला अंतराष्ट्रीय गोल था.

लाजवाब खेल

जर्मन पुर्तगाल मैच

इमेज स्रोत, AFP

जर्मनी और पुर्तगाल के बीच खेल गए मैच को लेकर कपाड़िया का मानना है कि जर्मनी ने बेहद लाजवाब खेल दिखाया. इसकी सबसे बड़ी वजह जर्मनी की तैयारी रही.

कपाड़िया के अनुसार ब्राज़ील से ऐसी ख़बरें आ रही है कि जर्मनी की टीम अपने खिलाड़ियों के लिए 23 टन का सामान मनोरंजन और दूसरी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए लाई है.

जर्मनी के खिलाड़ियों पर कोई मनोवैज्ञानिक दबाव नहीं है. उनकी हर ज़रूरत की चीज़ टीम के पास मौजूद है, इससे दूसरी फुटबॉल फेडेरेशनों को भी सीखना चाहिए.

जर्मनी की टीम में आग है. यह तेज़ गति से खेल रही है. जर्मनी के थॉमस मुलर ने बेहतरीन खेल दिखाया. इस बड़ी हार में पुर्तगाल की अपनी ग़लती भी रही.

जब पेपे मुलर को टक्कर मारने के कारण मैच से बाहर हुए तो टीम 10 खिलाड़ियों से खेली. इस मैच के लिए रोनाल्डो को दोष नहीं दिया जा सकता क्योंकि पुर्तगाल को जितने भी अवसर मिले वह रोनाल्डो की बदौलत ही मिले. दूसरी तरफ जर्मनी ने बेहद परिपक्व और पेशेवर खेल दिखाया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप<link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>