फ़ॉर्मूला वन चैंपियन माइकल शूमाकर 'कोमा से बाहर'

इमेज स्रोत, Getty
फ़ॉर्मूला वन चैंपियन माइकल शूमाकर 'कोमा से बाहर' आ गए हैं. माइकल शूमाकर के मैनेजर ने एक बयान जारी कर ये बात कही है.
माइकल शूमाकर 29 दिसंबर 2013 को फ़्रांस के मेरिबल में स्कीइंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
सात बार फ़ॉर्मूला वन चैंपियन रह चुके शूमाकर को फ़्रेंच एल्प्स में स्कीइंग के दौरान हुई दुर्घटना में सिर में गंभीर चोट आई थी. उनके मस्तिष्क में आई सूजन कम करने के लिए उन्हें चिकित्सकीय रूप से कोमा में रखा गया था.
उनके मैनेजर ने बयान में कहा है, "माइकल को सीएचयू ग्रेनोबल से छुट्टी मिल गई है ताकि वह अपने लंबे इलाज को जारी रख सकें. वह अब कोमा में नहीं हैं."

इमेज स्रोत, AFP
उनके परिवार ने सीएचयू ग्रेनोबल के सभी डॉक्टरों, नर्सों और थेरेपिस्ट का धन्यवाद दिया है. इसके अलावा ये भी कहा गया है कि उनका आगे का इलाज सार्वजनिक जीवन से दूर ही होगा.
करियर
44 साल के माइकल शूमाकर फ़ॉर्मूला वन से रिटायर हो चुके हैं.
उन्होंने 19 साल के फ़ॉर्मूला वन रेसिंग करियर के बाद 2012 में संन्यास लिया था.
उन्होंने बेनेटन के साथ 1994 और 1995 में खिताब जीते थे. 1996 में उन्होंने फ़ेरारी के साथ रेसिंग शुरू की और 2000 तक लगातार पाँच ख़िताब जीते.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












