'सट्टेबाज़ों ने दो खिलाड़ियों से संपर्क किया था'

इमेज स्रोत, AFP
सट्टेबाज़ी और स्पॉट फिक्सिंग को लेकर विवादों में रहे आईपीएल पर अब भी फ़िक्सिंग का ख़तरा मंडरा रहा है.
इंडियन प्रीमियर लीग के प्रभारी सुनील गावस्कर ने गुरुवार को कहा कि आईपीएल-7 में फ़िक्सिंग की आशंका के मद्देनज़र दो खिलाड़ी जांच के घेरे में हैं.
<link type="page"><caption> बीसीसीआई ने आरसीए को निलंबित किया</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/05/140506_bcci_bans_rca_modi_an.shtml" platform="highweb"/></link>
समाचार एजेंसी पीटीआई ने गावस्कर गावस्कर के हवाले से कहा, "सट्टेबाज़ों ने दो खिलाड़ियों से संपर्क किया था और इस मामले की जानकारी आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधी और सुरक्षा इकाई (एसीएसयू) को दे दी गई है, वे इस मामले की जांच कर रहे हैं."
गावस्कर से पूछा गया था कि क्या आईपीएल के इस सत्र में सट्टेबाजों ने खिलाड़ियों से संपर्क साधा था?
फ़िक्सिंग के संभावित ख़तरे के मद्देनज़र बीसीसीआई अप्रैल से शुरू हुए आईपीएल-7 में हिस्सा ले रही सभी आठ टीमों पर नज़र रखने के लिए एसीएसयू की सेवाएं ले रहा है.
विवाद

इमेज स्रोत, AFP Getty IMages
इसी साल मार्च में भारत की सर्वोच्च अदालत ने एन श्रीनिवासन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद से हटाने के बाद सुनील गावस्कर को आईपीएल-7 का काम काज देखने के लिए अंतरिम अध्यक्ष बनाया था.
भारत की सर्वोच्च अदालत की बनाई एक जांच समिति ने आईपीएल में भ्रष्टाचार की जांच की है. राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज रहे श्रीसंत पर जानबूझकर ख़राब गेंदबाज़ी करने के बदले सट्टेबाज़ों से हज़ारों डॉलर की रकम लेने के आरोप लगे थे. .
सुप्रीम कोर्ट की तरफ़ से गठित जांच समिति ने कहा था कि चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मालिक और बीसीसीआई प्रमुख श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन सट्टेबाज़ी के दोषी हो सकते हैं.
<link type="page"><caption> विवादों के बीच आईपीएल का आग़ाज़</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2014/04/140416_ipl_cricket_uae_ns.shtml" platform="highweb"/></link>

इमेज स्रोत, Getty
चेन्नई सुपरकिंग्स का स्वामित्व इंडिया सीमेंट्स के पास है, जिसके प्रबंध निदेशक एन. श्रीनिवासन हैं. इस टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं.
अदालत ने श्रीनिवासन को आईपीएल में होने वाली गड़बड़ियों के आरोपों को नज़रअंदाज करने का दोषी ठहराया है, जिनकी निगरानी में आईपीएल के खेल हो रहे थे.
हालांकि श्रीनिवासन ने कुछ भी ग़लत करने से इनकार किया है. क्रिकेट की दुनिया में उनको सबसे ताक़तवर शख़्स के रूप में देखा जाता था और वे जुलाई में आईसीसी प्रमुख के रूप में पदभार संभालने वाले हैं.
<italic><bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>












