20-20: अभ्यास मैच में इंग्लैंड से जीता भारत

इमेज स्रोत, AP
20-20 वर्ल्ड कप के पहले अभ्यास मैच में श्रीलंका से हारने के बाद भारतीय टीम ने अपने दूसरे अभ्यास मैच में इंग्लैंड को 20 रन से हरा दिया.
भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 179 रनों का लक्ष्य रखा था.
अब टीम इंडिया का 20-20 विश्व कप में पहला मुक़ाबला 21 मार्च को पाकिस्तान के साथ होगा.
इंग्लैंड के खिलाफ इस अभ्यास मैच में सुरेश रैना और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाज़ी की. जहाँ सुरेश रैना ने 31 गेंदों में 54 रन की धमाके दार पारी खेली, वहीं विराट कोहली ने 74 रन बनाए और आउट नहीं हुए.
आखिरी ओवरों में विराट कोहली और कप्तान धोनी की जोड़ी ने ताबड़तोड़ रन बनाए. धोनी ने 14 गेंदें खेलीं और 21 रन जुटाए. कुल मिला कर भारत का स्कोर रहा चार विकेट पर 178 रन.
इंग्लैंड की पारी
भारत के 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को माइकल लंब (36) और एलेक्स हेल्स (16) ने पहले विकेट के लिए पांच ओवर में 43 रन जोड़कर शुरुआत तो अच्छी दी लेकिन बाकी बल्लेबाज लड़खड़ा गए.
इंग्लैंड की टीम छह विकेट पर 158 रन ही बना सकी. मोईन अली ने 38 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के के साथ सर्वाधिक 46 रन बनाए.
भारत की ओर से स्पिनर रविंद्र जडेजा ने दो विकेट चटकाए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












