चुनाव के बीच होंगे भारत में आईपीएल मैच?

आईपीएल मुंबई की जीत

इमेज स्रोत, PTI

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का सातवां सीज़न यूएई में शुरू होगा और भारत में ख़त्म. लेकिन बीच के मैच कहां खेले जाएंगे, अभी यह साफ़ नहीं है.

बीसीसीआई की कोशिश है कि यह मैच चुनावों के दौरान भी भारत में ही खेले जा सकें.

बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने एक प्रेस रिलीज़ जारी कर बताया है कि आईपीएल-7 आगामी 16 अप्रैल से एक जून, 2014 तक खेला जाएगा.

आईपीएल-7 का पहला मैच बुधवार 16 अप्रैल को संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा. यूएई में 30 अप्रैल तक 16 मैच खेले जाएंगे.

बीबीसीआई ने भारत के गृह मंत्रालय से आग्रह किया है कि एक मई से 12 मई के बीच उन राज्यों में मैच आयोजित करने की इजाज़त दी जाए, जिनमें मतदान संपन्न हो चुका है.

ब्यौरा जल्द ही

बीसीसीआई का कहना है कि वह समय की जटिलताओं से बखूबी वाकिफ़ है और सरकार जो भी फ़ैसला करेगी, उसका पालन किया जाएगा.

बीसीसीआई का यह भी कहना है कि अगर इस अवधि के दौरान भारत में मैच कराना मुमकिन न हुआ, तो आईपीएल मैच बांग्लादेश में आयोजित किए जाएंगे. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और सरकार से इस बारे में बात हो चुकी है.

मतदान संपन्न होने के बाद 13 मई से, टूर्नामेंट के बाकी बचे मैच और प्लेऑफ़ भारत में खेले जाएंगे. मतगणना के दिन यानी 16 मई को एक भी मैच नहीं रखा जाएगा.

बीसीसीआई का कहना है कि अगर कुछ और प्रतिबंध लगाने की ज़रूरत हो तो वह सरकार की सलाह मानेंगे.

बीसीसीआई सचिव के अनुसार आईपीएल-7 का विस्तृत ब्यौरा जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>