धोनी एशिया कप की टीम से बाहर

इमेज स्रोत, AFP
भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चोट के चलते एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएँगे.
बांग्लादेश में ये प्रतियोगिता फ़रवरी-मार्च 2014 के बीच होनी है.
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड यानी बीसीसीआई की ओर से जारी बयान के अनुसार धोनी को न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दौरान चोट लगी है.
बोर्ड का कहना है कि धोनी की चोट ठीक होने में दस दिन तक का समय लग सकता है.
उनकी जगह चयनकर्ताओं ने विकेट कीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक को जगह दी है.
टीम की उप कप्तानी सँभाल रहे विराट कोहली को इस टूर्नामेंट में कप्तानी का ज़िम्मा सौंपा गया है.
धोनी की आलोचना

इमेज स्रोत, Getty
न्यूज़ीलैंड दौरे में भारतीय टीम कोई भी जीत हासिल करने में विफल रही थी और उसी समय से धोनी की कप्तानी को लेकर कई पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल उठाए थे.
न्यूज़ीलैंड दौरे पर भारत वनडे सिरीज़ 4-0 से और टेस्ट सिरीज़ 1-0 से हारा था.
तेज़ गेंदबाज़ अतुल वासन ने कप्तानी के बारे में कहा था, "अब समय आ गया है कि एक कप्तान के तौर पर धोनी को एकदिवसीय या टेस्ट मैच में से एक को चुनना होगा. इसके अलावा चयनकर्ताओं की भी जवाबदेही होनी चाहिए. अगर धोनी के चहेते खिलाड़ी बिना किसी ख़ास प्रदर्शन के टीम में खेलते रहेंगे तो वह उन्हें खिलाते रहेंगे?"
मोहिंदर अमरनाथ ने भी अतुल वासन से सहमति जताते हुए कहा था, "अब किसी और खिलाड़ी को कप्तान के रूप में अवसर देना चाहिए."
मोहिंदर अमरनाथ और अतुल वासन, दोनों ही मानते हैं कि न्यूज़ीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकुलम ने एक कप्तान के रूप में बेहतरीन उदाहरण पेश किया.
एशिया कप की टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, चेतेश्वर पुजारा, अंबाती रायुडू, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण ऐरॉन, स्टुअर्ट बिन्नी, अमित मिश्रा, ईश्वर पांडेय
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड <link type="page"><caption> मोबाइल ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link> डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. आप बीबीसी हिंदी को <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)












