सुरेश रैना वनडे टीम में नहीं, युवराज टी-20 में शामिल

सुरेश रैना

इमेज स्रोत, AP

एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए घोषित हुई भारतीय टीम में सुरेश रैना को जगह नहीं मिली है हालाँकि वह ट्वेन्टी-20 विश्व कप का हिस्सा होंगे.

जबकि फ़िलहाल न्यूज़ीलैंड गई टीम के सदस्य के तौर पर खेल रहे ईशांत शर्मा को दोनों ही टीमों से बाहर रखा गया है.

युवराज सिंह ट्वेन्टी-20 विश्व कप टीम में खेलेंगे. ये टूर्नामेंट मार्च में होना है जबकि एशिया कप इसी महीने के अंत में होगा.

चेतेश्वर पुजारा एशिया कप का हिस्सा बने हैं.

सुरेश रैना के वनडे फ़ॉर्म को लेकर काफ़ी समय से चर्चा गर्म थी और उनके खराब फ़ॉर्म के चलते ही न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध पाँच वनडे मैचों की शृंखला में अंतिम दोनों मैच में वह जगह नहीं बना सके थे.

ईशांत बाहर

इसी तरह ईशांत शर्मा की गेंदबाज़ी के पैनेपन को लेकर भी आलोचकों ने काफ़ी तीखे सुर अपना रखे थे.

उनका प्रदर्शन दक्षिण अफ़्रीका के विरुद्ध या न्यूज़ीलैंड की मौजूदा शृंखला में प्रभावशाली नहीं रहा था.

दोनों ही टूर्नामेंट में तेज़ गेंदबाज़ी की कमान भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी को दी गई है.

पिछले दिनों न्यूज़ीलैंड के दौरे से राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने वाले स्टुअर्ट बिन्नी भी दोनों टीमों में हैं.

एशिया कप की टीम: महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अंबाती रायुडू, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, वरुण ऐरॉन, स्टुअर्ट बिन्नी, अमित मिश्रा, ईश्वर पांडेय

ट्वेन्टी-20 विश्व कप: महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, स्टुअर्ट बिन्नी, अमित मिश्रा, मोहित शर्मा, वरुण ऐरॉन

(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link>. आप बीबीसी हिंदी को <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)