हॉकी वर्ल्ड लीग का चैम्पियन बना नीदरलैंड्स

इमेज स्रोत, PTI
नीदरलैंड्स ने न्यूज़ीलैंड को 7-2 के बड़े अंतर से हराकर हॉकी वर्ल्ड लीग का ख़िताब अपने नाम कर लिया है.
ये प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की गई.
मेज़बान भारत बेल्जियम से 1-2 से हारकर छठे स्थान पर रहा.
दिल्ली में हुई इस प्रतियोगिता के फ़ाइनल में नीदरलैंड्स की ओर से कॉन्सटैन्टिन योन्कर्स ने हैट्रिक लगाई.
हाफ़ टाइम तक नीदरलैंड्स की टीम 3-0 से आगे थे. इनमें से दो गोल योन्कर्स ने किए. जबकि तीसरा गोल बिली बेकर ने किया.
दूसरा हाफ़ शुरू होते ही बॉब डी वुड ने एक और गोल करके स्कोर 4-0 कर दिया.
मुक़ाबला
लेकिन फिर न्यूज़ीलैंड के स्टीव एडवर्ड्स ने अपनी टीम की ओर से पहला गोल किया.
उस समय स्कोर था 4-1. लेकिन न्यूज़ीलैंड को क्या पता था कि नीदरलैंड्स की ओर से एक के बाद एक तीन और गोल होने हैं.
हॉफ़मैन, बेकर और योन्कर्स ने एक-एक गोल किया. जबकि एडवर्ड्स ने न्यूज़ीलैंड की ओर से एक और गोल किया. इस तरह नीदरलैंड्स ने 7-2 से शानदार जीत हासिल की.
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया. ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथे स्थान पर रही.
पाँचवें और छठे स्थान के लिए हुए मैच में भारत बेल्जियम से 1-2 से हार गया.
<bold>(क्या आपने बीबीसी हिन्दी का नया एंड्रॉएड मोबाइल ऐप देखा? डाउनलोड करने के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फेसबुक पन्ने</caption><url href="http://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












