मोंटी पनेसर पर मज़ाक उद्घोषक को पड़ा महंगा

मोंटी पनेसर

एलिस स्प्रिंग में चेयरमैन एकादश और इंग्लैंड के बीच खेले गए अभ्यास मैच में मोंटी पनेसर पर नस्ली टिप्पणी के लिए उद्घोषक डेविड निक्सन को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पद से हटा दिया है.

मोंटी पनेसर की जड़ें भारत में हैं हालांकि उनका जन्म ल्यूटन में हुआ है. समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक़, निक्सन ने मोंटी का नाम एक ख़ास लहज़े में लिया था जो नस्ली टिप्पणी की श्रेणी में आता है.

इसके अलावा, शुक्रवार को मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकॉस्टिंग कॉर्पोरेशन (एबीसी) के प्रोड्यूसर निक्सन ने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट के आउट होने पर कहा था, ''अब आप जा सकते हैं और एक और ड्रिंक ले सकते हैं.''

जो रूट वही बल्लेबाज़ हैं जिन्हें बर्मिंघम बार में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने मुक्का मारा था. वे अपनी पहली पारी के दौरान बार-बार पानी मांग रहे थे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता का कहना है, ''क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया डेविड निक्सन के आचरण की निंदा करता है.''

लेफ्ट आर्म स्पिनर मोंटी पनेसर 48 टेस्ट मैचों में 164 विकेट चटका चुके हैं. शनिवार को उन्होंने 41 रन देकर तीन विकेट लेकर ये सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि एडीलेड में पांच दिसम्बर से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में उनका चयन किया जाएगा.

वैसे ब्रिस्बेन में इंग्लैंड 381 रनों से हार चुका है जहां दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कई बार नोकझोक देखने को मिली थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>