शिकायत कैसे करें?
शिकायत कैसे करें?
इस प्रयोग में ये बताने की कोशिश है कि सचिन के आख़िरी टेस्ट (14-18 नवंबर 2013) की रिपोर्टिंग कैसे की जा रही है और माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस विषय ने कैसी बहस छिड़ी है.
इसके लिए हमने बीबीसी के संवाददाताओं, विशेषज्ञों और क्रिकेट की दुनिया के जानकारों के ट्विटर अकाउंट्स का चयन किया है.
इस परियोजाना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप <link type="page"><caption> सवाल-जवाब</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/sport/2013/11/131111_twitter_module_qa.shtml" platform="highweb"/></link> के पन्ने को देख सकते हैं.
सभी ट्वीट्स को प्रतिक्रियाओं सहित नियंत्रित किया जाता है. इसका मतलब ये हुआ कि हम ट्वीट्स को पेज पर लगाने से पहले उनकी समीक्षा की पूरी कोशिश करते हैं ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि ये हाउस रूल्स से मेल खा रहे हैं.
यदि आपको किसी अकाउंट से ऐसा लगता है कि वो <link type="page"><caption> नियम</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/institutional/2011/09/000001_forum_rules.shtml" platform="highweb"/></link> तोड़ रहा है तो कृपया शिकायत करके नियंत्रक को सावधान करें. शिकायत के लिए नीचे दिए फॉर्म का इस्तेमाल करें.








